उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BSP प्रत्याशी नितिन वर्मा समेत 600 अज्ञात पर पुलिस ने दर्ज किया मामला, पढ़ें पूरी खबर - आगरा ताजा खबर

आगरा बाह विधानसभा के कस्बा जैतपुर में बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद समेत 600 अज्ञात पर पुलिस ने दर्ज किया मामला. आचार संहिता एवं कोरोना नियमों के उल्लंघन को लेकर थाना जैतपुर पुलिस ने बसपा प्रत्याशी से मांगे कागजात. बसपा प्रत्याशी ने उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की कही बात.

ETV Bharat
बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद

By

Published : Feb 6, 2022, 3:04 PM IST

आगराः यूपी विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022)को लेकर चुनावी सरगर्मी तेजी से बढ़ती जा रही है. लिहाजा सियासी लड़ाई में सभी दलें मैदान में कूद चुकी हैं. घोषणापत्र, चुनावी वादे के साथ जनता को लुभाने में नेतागण जुटे हुए हैं. आगरा बाह विधानसभा (Agra Bah Assembly) के कस्बा जैतपुर में बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद (BSP candidate Nitin Verma Nishad) समेत 600 अज्ञात पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. बसपा प्रत्याशी पर बिना अनुमति के सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ रोड शो करने एवं आचार संहिता, कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार निषाद वोट बैंक(Nishad Vote Bank) उनके पाले में होने के कारण वह लगातार अपना दमखम दिखा रहे हैं और क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के कस्बा जैतपुर में वह बिना अनुमति के अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लोगों से वोट मांगने के लिए पैदल रोड शो कर रहे थे. रोड शो में भारी भीड़ जुटाई गई थी.

यह भी पढ़ें- अब पूरे शहर में गूंजेगा KGMU का कम्युनिटी रेडियो 'गूंज'

आचार संहिता एवं कोरोना नियमों का उल्लंघन होता देख थाना जैतपुर पुलिस ने भीड़ ना एकत्रित करने व रोड शो निकालने की अनुमति के कागजात मांगे. पुलिस के मुताबिक रोड शो की अनुमति मांगने को लेकर बसपा प्रत्याशी के कार्यकर्ता पुलिस पर उग्र हो गए और भिड़ गए. जिस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए रैली रोड शो को रोक दिया.

वहीं पुलिस से नोकझोंक के बाद थाना पुलिस ने बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद समेत 600 अज्ञात समर्थकों पर आचार संहिता धारा 144, कोरोना नियमों का उल्लंघन करने को लेकर मामला दर्ज किया है. इसी संदर्भ में भाजपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद का आरोप है कि मेरी लोकप्रियता और हुजूम को देखकर मौजूदा सत्ता के लोग बौखला गए हैं. उनके इशारे पर पुलिस ने बदतमीजी की और कार्यकर्ताओं पर लाठी चलाई है. उन्होंने कहा कि वह उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे.

थानाध्यक्ष जैतपुर मनोज शर्मा ने बताया कि बिना अनुमति के सैकड़ों की संख्या में बसपा प्रत्याशी लोगों को एकत्रित कर रोड से रैली निकाल रहे थे. आचार संहिता एवं कोरोना गाइडलाइंस नियमों का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details