आगरा: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने मंगलवार को आगरा मंडल के सात राजकीय विद्यालयों का लोकार्पण किया. जिनमें तीन राजकीय विद्यालय आगरा, तीन राजकीय विद्यालय मथुरा और एक राजकीय विद्यालय फिरोजाबाद जिले का है. लोकार्पण समारोह में डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि, ऑनलाइन पारदर्शी व्यवस्था अपनाकर शिक्षकों की नियुक्ति का कार्य योगी सरकार में किया गया है. अब सभी अध्यापकों को समय पर वेतन मिल रहा है. शिक्षा की गुणवत्ता से खिलवाड़ किया जाने की कोई भी स्थिति अब नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही साथ ही आगामी बोर्ड परीक्षाओं को पूर्णत: नकल मुक्त कराए जाने पर उन्होंने विशेष जोर दिया.
बता दें कि, आगरा मंडल में नवनिर्मित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लोकार्पण कार्यक्रम श्रीमती बीडी जैन इंटर कॉलेज में लोकार्पण किया. उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि, हमने 15 दिन में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कराने का काम किया है. आजादी के बाद के इतिहास में पहली बार शिक्षकों को बिना किसी मांग के शोध कराने का काम किया है. इसके साथ ही उनका प्रमोशन किया जाएगा. हमारी सरकार में शिक्षक और बच्चों को भी प्रोत्साहित करने का काम किया गया है.