आगरा: जिले के फतेहपुर सीकरी बार्डर पर बीते दिन बसें लेकर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को बुधवार दिन भर हंगामे के बाद जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें और अन्य दो नामजद पूर्व एमएलसी को 20-20 हजार के निजी मुचलके पर 16 जुलाई तक के लिए अग्रिम जमानत पर रिहा कर दिया गया था.
जमानत पर रिहा होने के बाद अजय कुमार लल्लू को लखनऊ पुलिस कार से लखनऊ लेकर चली गई. इस दौरान दीवानी के दरवाजे से गाड़ी निकलते ही कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा काटा और गाड़ियों के आगे लेट गए. अचानक कांग्रेसियों के इस कदम से पुलिस के होश उड़ गए और हंगामे और नोकझोंक में कई कांग्रेसी व पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए.
सरकार पर लगाया तानाशाही का आरोप
लखनऊ में भी उन पर और प्रियंका गांधी के निजी सचिव पर धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज है. इस दौरान अजय कुमार लल्लू ने मीडिया से बातचीत में सरकार द्वारा तानाशाही करने का आरोप लगाया. जेल से न डरने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सत्ता के अहंकार में मजदूरों पर राजनीति न करने की सलाह देते हुए बसों को लेने की अपील की है. बता दें कि प्रियंका गांधी द्वारा 1000 बसें यूपी सरकार को देने की बात के बाद मजदूरों को घर भेजने के मुद्दे पर राजनीति शुरू हो गयी थी. इसके बाद मंगलवार दोपहर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री द्वारा बसों को आगरा-राजस्थान बॉर्डर पर जिले के फतेहपुर सीकरी कस्बा के ऊंचा गांव पर लाकर खड़ा कर दिया. परमिशन न होने के चलते यहां यूपी पुलिस ने बसों को प्रवेश करने से रोक दिया गया था.
इसके बाद कांग्रेसियों ने जब वहीं प्रदर्शन शुरू किया तो अजय कुमार लल्लू को हिरासत में लेते हुए आगरा पुलिस लाइन ले आई. देर रात एसएसपी बबलू कुमार ने अजय कुमार लल्लू और अलीगढ़ निवासी पूर्व एमएलसी पर धारा 188,269 आईपीसी व 3/4 महामारी एक्ट में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया. सारी रात और पूरा दिन कांग्रेसी लगातार पुलिस लाइन के बाहर डटे रहे और जब पुलिस ने चुपचाप उन्हें मेडिकल के लिए भेजा तो सारे कांग्रेसी दीवानी आकर डट गए और नारेबाजी करने लगे.
एसपी सिटी ने कोर्ट में किया पेश