उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री के आशीर्वाद के साथ आगरा में बना रिकार्ड, एक साथ 1260 जोड़ों का हुआ विवाह - cm yogi gave information about the budget

यूपी के आगरा जिले में श्रम विभाग द्वारा मंगलवार को कोठी मीना बाजार मैदान में 'मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह' का आयोजन किया गया. इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

etv bharat
एक साथ 1260 जोड़ों का हुआ विवाह

By

Published : Feb 19, 2020, 4:33 AM IST

आगरा:जिले में सामूहिक विवाह योजना के तहत अब तक 1 लाख से अधिक शादियां हो चुकी है. मंगलवार को श्रम विभाग द्वारा आगरा के कोठी मीना बाजार में इतिहास रचते हुए 1260 जोड़ों का विवाह करवाया गया. इस दौरान यूपी केमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

एक साथ 1260 जोड़ों का हुआ विवाह

कुल 1260 जोड़ों का करवाया गया विवाह
श्रम विभाग द्वारा मंगलवार को कोठी मीना बाजार मैदान में 'मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह' का आयोजन किया गया. इस आयोजन में 35 मुस्लिम जोड़ों के साथ कुल 1260 जोड़ों का विवाह करवाया गया. कार्यक्रम के दौरान सभी जोड़ो को 65 हजार रुपये की मदद के साथ वर-वधु को कपड़े आदि तैयारियों के लिए पांच-पांच हजार रुपये सहायता दी गई है.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने बजट के बारे में दी जानकारी
आयोजित कार्यक्रम में आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने सभी जोड़ों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और उसके बाद पांच जोड़ों को मुख्यमंत्री ने मंच पर बुलाकर आशीर्वाद और प्रमाणपत्र दिए. वशिष्ट अतिथि श्रम विभग के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने सभी का स्वागत करते हुए सरकार की श्रमिकों को लेकर की गई तमाम योजनाओं के बारे में बताया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से भारत माता और बांके बिहारी लाल की जयकार के साथ अपना अभिवादन शुरू किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंगलवार को पेश हुए बजट में श्रमिकों के लिए 18 अटल आवासीय विद्यालयों को खोलने का कार्य शुरू करने की जानकारी भी दी.

ये भी पढ़ें: आगरा: छेड़छाड़ के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मी घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details