आगरा :यूपी में निकाय चुनाव में प्रथम चरण के चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार शाम को थम जाएगा. पहले चरण का मतदान चार मई को होना है. ऐसे में पोलिंग पार्टिंया बुधवार को रवाना होंगी. आगरा में निकाय चुनाव में मदतान कराने के लिए मतदान कर्मी बुधवार को आगरा-कानपुर हाईवे स्थित मंडी समिति से मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे. ऐसे में रामबाग से शाहदरा चुंगी स्थित बजरंग पंप तक जाम लग सकता है. इसलिए. आगरा में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है. आगरा यातायात पुलिस उपायुक्त अरुण चंद ने बताया कि बुधवार सुबह सात बजे से पोलिंग पार्टियां रवाना होने तक एवं चार मई को मतदान कर्मियों की वापसी के समय रामबाग चौराहा से बजरंग पेट्रोल पंप के बीच वाहनों की नो एंट्री रहेगी.
यह रहेगी यातायात व्यवस्था
-मथुरा से फिरोजाबाद की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन दक्षिणी बाईपास से दिगनेर मार्ग तोरा होकर रमाडा कट से इनर रिंग रोड होकर जाएंगे.
-मंडी समिति के आसपास यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर फिरोजाबाद की ओर से मथुरा की तरफ जाने वाले भारी वाहन कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेस वे होकर जाएंगे.
-फिरोजाबाद से शहर में आने वाले हल्के वाहन बजरंग पेट्रोल पम्प से नुनिहाई तिराहा से एत्मादउद्दौला तिराहा होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे.
-मथुरा की तरफ से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले हल्के वाहन रामबाग चौराहा से टेढ़ी बगिया चौराहा से सौ फुटा मार्ग होकर जाएंगे.
-अलीगढ़ की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिन्हें फिरोजाबाद, कानपुर एवं मथुरा की ओर जाना है. ये टेढ़ी बगिया से सौ फुटा रोड से होकर शहादरा चुंगी से अपने गन्तव्य जाएंगे.
-रामबाग चौराहा से बजरंग पेट्रोल पंप के बीच सिर्फ नगर निकाय मतदान कार्य में लगे वाहन ही आवागमन कर सकेंगे.
-मंडी समिति पर तीन व चार अप्रैल को वाटर वर्क्स से से जाते समय सुधा नर्सरी के सामने बैरियर होगा. इसके साथ ही फिरोजाबाद की ओर से आते समय बजरंग पेट्रोल पंप के पास बैरियर होगा. सिर्फ मतदान, मीडिया एवं पुलिस कर्मी अपना ड्यूटी कार्ड दिखाकर आ सकेंगे.
शराब की दुकानें आज शाम से बंद
नगरीय निकाय का प्रथम चरण का मतदान चार मई को है. इसलिए आगरा में मतदान को देखकर 48 घंटे पहले दो मई की शाम 6 बजे से 4 मई को मतदान समाप्त होने तक जिले में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि इसके साथ ही मतगणना प्रारम्भ होने से पहले 12 मई की शाम 6 बजे से मतगणना समाप्त होने बाद 13 मई रात 12 बजे तक शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी.
यह भी पढ़ें : झांसी में सीएम योगी का आगमन आज, बीजेपी नेता के घर लाखों की चोरी पुलिस के लिए चुनौती
आगरा में निकाय चुनाव के दौरान रामबाग से बजरंग पंप के बीच वाहनों की नो एंट्री, जानिए रूट प्लान - आगरा में रुट डायवर्जन
c
09:38 May 02
आगरा में निकाय चुनाव के दौरान रामबाग से बजरंग पंप के बीच वाहनों की नो एंट्री, जानिए रूट प्लान
Last Updated : May 2, 2023, 9:53 AM IST