आगरा:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है. आगरा में रामनिवास इंटर कॉलेज बाह के विक्रम सिंह टॉपर बने हैं. उन्होंने 92 फीसदी अंक हासिल किए हैं. इसके अलावा मॉर्निंग रेंज इंटर कॉलेज की अंशिका बघेल 88.80 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. सोनम शर्मा को 88.20 फीसदी अंक मिले हैं. वह नवल सिंह इंटर कॉलेज सोनारा सैंया में पढ़ती हैं.
फतेहपुर की दिव्यांशी ने किया टॉप
आगरा में इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 87.55 प्रतिशत रहा. कुल 52,395 पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से 48,070 ने परीक्षा दी थी. इनमें से कुल 42084 ही पास हुए हैं. पूरे प्रदेश में दिव्यांशी ने टॉप किया है. वह फतेहपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने 500 में से 477 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं, प्रयागराज की अंशिका यादव दूसरे स्थान पर रहीं, उन्हें 475 अंक मिले हैं. बाराबंकी के प्रताप सिंह को 500 में से 475 अंक मिले हैं, वह तीसरे स्थान पर हैं.
हाईस्कूल में वीकेश और प्रशांत ओझा ने किया जिला टॉप
आपको बता दें कि जनपद में बाह क्षेत्र का इंटर और हाईस्कूल में नाम रोशन हुआ है. इसमें सिद्धांत राज इंटर कॉलेज जैतपुर कला बाह आगरा के हाईस्कूल के छात्र प्रशांत ओझा पुत्र सुग्रीव ओझा निवासी इटावा रोड जैतपुर कला बाह ने 92.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. 600 में से 556 अंक प्राप्त कर जिला टॉप कर स्कूल, क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया है. शनिवार को रिजल्ट घोषित होने के बाद प्रशांत के घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.
यह भी पढ़ें:UP Board result 2022: इंटर का रिजल्ट घोषित, दिव्यांशी बनीं यूपी टॉपर
आगरा के ही छात्र वीकेश ने अपने गांव का नाम रोशन करते हुए 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है. छात्र वीकेश ने हाईस्कूल परीक्षा में 92.67 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम आते ही घर में पड़ोसियों और स्कूल प्रबंधन की तरफ से बधाई दी गई. खास ये भी है कि वीकेश की बहन सोनिया ने भी हाईस्कूल में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. वीकेश के पिता रविकांत जूता फैक्ट्री में नौकरी करते हैं. वीकेश की मां हाउस वाइफ हैं. छोटी बहन सोनिया ने भी हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की है. परिवार में एक छोटा भाई भी है.
आईएएस बनने का है सपना
छात्र वीकेश ने बताया कि शुरुआत से आईएएस बनने का सपना है. स्कूल में छात्रों में इस बात की हमेशा चर्चा होती थी कि वीकेश स्कूल में हमेशा में फर्स्ट आता है. वह घर में रहकर 4 से 5 घंटे पढ़ाई करता है और आईएएस बनने के सपने को साकार करने में जुटा हुआ है. वीकेश ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है.