आगरा: आगरा मंडल में कोरोना कहर के चलते 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य अभी रुका हुआ है. मंडल का आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद जिला रेड जोन में हैं, जबकि मैनपुरी ऑरेंज जोन में है. अब प्रदेश सरकार की ओर से मंगलवार को ग्रीन जोन के साथ ही ऑरेंज जोन के जिलों में मूल्यांकन कराया जाना है, जिसमें आगरा मंडल का मैनपुरी जिला शामिल है. मूल्यांकन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखकर प्लान बनाया गया है.
माध्यमिक शिक्षा के आगरा मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि पहले 5 मई से प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू किया गया, लेकिन आगरा मंडल में नहीं शुरू हुआ था. फिर ऑरेंज जिलों में मूल्यांकन के लिए रणनीति प्रदेश सरकार की ओर से बनाई गई है, जिसके तहत अब मैनपुरी जिले में मंगलवार से मूल्यांकन कार्य शुरू किया जाएगा.