उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: यूपी बोर्ड ने मासिक शैक्षिक पंचांग किया जारी - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी बोर्ड ने पहली बार 9वीं से लेकर के 12वीं तक की कक्षाओं का मासिक शैक्षिक पंचांग जारी किया है. इसमें यह तय किया गया है कि किस माह में किस विषय का कौन सा पाठ पढ़ाया जाएगा. छात्र-छात्राओं के मूल्यांकन के लिए त्रैमासिक टेस्ट की भी व्यवस्था की गई है.

यूपी बोर्ड ने मासिक शैक्षिक पंचांग किया जारी

By

Published : Jul 24, 2019, 6:44 PM IST

आगरा:यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की स्कीम जारी कर चुका है. परीक्षाएं 18 फरवरी 2020 से 6 मार्च 2020 तक चलेंगी. यूपी बोर्ड ने पहली बार मासिक शैक्षिक पंचांग जारी किया है. इसमें यह तय किया गया है कि किस माह में किस विषय का कौन सा पाठ पढ़ाया जाएगा, जिससे बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम भी बेहतर रहेगा.

जानकारी देते जिला विद्यालय निरीक्षक.

क्या है पूरा मामला

  • यूपी बोर्ड ने पहली बार 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं का मासिक शैक्षिक पंचांग जारी किया है.
  • इसमें यह तय किया गया है कि किस माह में किस विषय का कौन सा पाठ पढ़ाया जाएगा.
  • छात्र-छात्राओं के मूल्यांकन के लिए त्रैमासिक टेस्ट की भी व्यवस्था की गई है.
  • त्रैमासिक टेस्ट से 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट का आंतरिक मूल्यांकन होगा.
  • यूपी बोर्ड ने यह पहल नकल विहीन परीक्षा कराने और अच्छे परीक्षा परिणाम को लेकर की है.

यह नई सोच और नई पहल है. इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे. कक्षा 9 से 12वीं तक के जारी किए गए शैक्षिक पंचांग के हिसाब से ही शिक्षकों को विषय वार पढ़ाई कराने के निर्देश दिए गए हैं. इससे छात्रों के त्रैमासिक टेस्ट से उनकी तैयारी का मूल्यांकन किया जा सकेगा.
-रवींद्र कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details