उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022: जमा होंगे 32 हजार लाइसेंसी असलहा, शराब माफियाओं पर रहेगी पुलिस की नजर - आगरा की ताजा खबरें

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों की ऐलान के बाद आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करवाने में जुटी पुलिस. आगरा के 32 हजार लाइसेंसी असलहा धारकों के हथियार होंगे जमा. अवैध हथियार या शराब की खेप आगरा शहर में न करे प्रवेश माफियाओं पर रहेगी पुलिस की नजर.

UP Assembly Election 2022
UP Assembly Election 2022

By

Published : Jan 10, 2022, 12:12 PM IST

आगराःयूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की रणभेरी बज चुकी है. पुलिस भी आदर्श चुनाव आचार संहिता (Model Election Code of Conduct) का पालन करवाने में जुट गई है. आगरा के 32 हजार लाइसेंसी असलहा धारकों को तत्काल हथियार जमा कराने होंगे. इन हथियारों को पुलिस के शस्त्रागार और हथियारों की दुकान पर जमा कराया जा सकेगा.

एसएसपी आगरा सुधीर कुमार सिंह ने लाइसेंसी असलहा को जमा कराने के आदेश दिए हैं. एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि लोग अपने लाइसेंसी हथियारों को पुलिस के शस्त्रगार और दुकानों पर जमा करा पाएंगे. थानों में जमा असलहे की लिखा-पढ़ी की जाएगी. जिससे लोगों के हथियारों की संख्या सुनिश्चित की जा सके.

यह भी पढ़ें- काशी में अबकी सौ साल से ऊपर के 401 मतदाता करेंगे मतदान


यूपी इलेक्शन (UP Election 2022) की तारीखों के ऐलान के बाद पुलिस एक्शन मोड (action mode) में आ गयी है. आगामी विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तराके से संपन्न कराने के लिए पुलिस हर सम्भव प्रयास में जुटी हुई है. असलहा मालिकों को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जिससे चुनावों से पहले असलहा मालिक अपने हथियारों को सुरक्षित पुलिस के पास या दुकानों पर जमा कर सकें. शहर में 32 हजार लोगों के पास वर्तमान में असलहा मौजूद है. वहीं 9 हजार लोग शहर से बाहर रहते हैं. उन्हें अपने क्षेत्रीय थाने में अपना लाइसेंसी हथियार जमा कराना होगा.

शराब माफियाओं पर पुलिस की नजर
पुलिस ने विधानसभा चुनावों को लेकर शहरी बॉर्डर पर पहरा बढ़ा दिया है. राजस्थान, मध्यप्रदेश और हरियाणा अवैध हथियार और शराब का मुख्य स्रोत रहे हैं. इन पर लगाम लगाने के लिए एडीजी जोन राजीव कृष्णा ने इन तीनों राज्यों के मुख्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी. जिसके बाद से तीनों राज्यों की सीमाओं पर पुलिस ने चौकसी और मजबूत कर दी है. जिससे किसी प्रकार का अवैध हथियार या शराब की खेप आगरा शहर में प्रवेश न कर पाए. इसके लिए शराब माफियाओं (liquor mafia) पर पुलिस की नजर रहेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details