आगरा :भाजपा विधानमंडल के मुख्य सचेतक व आगरा दक्षिण के दो बार के विधायक योगेंद्र उपाध्याय पर भाजपा ने फिर से विश्वास जताया है. भाजपा ने उन्हें तीसरी बार अपना प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि मैंने क्षेत्र में खूब काम कराया. गंगाजल भी मैं शहर में लेकर आया. अब केन्द्र और राज्य सरकार के साथ खुद के कराए गए विकास कार्य को लेकर जनता से वोट मांगने जाएंगे. इसलिए मैंने इस चुनाव में अपना टैग सेंटेंस, 'न जाति को, न धर्म को और न नाम को वोट हमारे काम को' है.
आगरा की पानी की विकराल समस्या को देखकर मैंने गंगाजल की परियोजना को पूरा कराया. सन् 2019 में हमारे नेता पीएम मोदी ने बटन दबाया तो यमुना मैया के शहर में गंगा मैया कलकल करती हुई आईं. अब आगरा को हर दिन 350 एमएलडी गंगाजल और 150 एमएलडी यमुना जल मिल रहा है. इससे आज हर घर में गंगाजल पहुंच रहा है. लोग गंगाजल पी रहे हैं और हर-हर गंगे बोलकर नहा रहे हैं. इसलिए लोग मुझे भागीरथ कहते हैं.