उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला को नकली बिस्किट थमा कर चंपत हुए युवक, इस तरह से बनाया ठगी का शिकार - पुलिस डायल 112

आगरा के थाना कस्बा पिनाहट क्षेत्र के बाजार में अज्ञात युवकों ने महिला को बनाया ठगी का शिकार. महिला को नकली सोने का बिस्किट देकर व असली सोने के आभूषण लेकर फरार हुए ठग. थाने से चंद कदमों की दूरी पर ठगी का शिकार हुई महिला.

ETV Bharat
ठगी का शिकार हुई महिला

By

Published : Feb 22, 2022, 11:01 AM IST

आगरा:जनपद के थाना कस्बा पिनाहट क्षेत्र के बाजार में अज्ञात युवकों ने महिला को ठगी का शिकार बना लिया. घटना थाने से चंद कदम की दूरी का है. जहां महिला को सोने की बिस्किट का लालच देकर युवक असली सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए.

जानकारी के अनुसार सुमन देवी पत्नी हजूरी सिंह काकड़ खेड़ा गांव बसई अरेला थाना की निवासी हैं. सोमवार को अपनी रिश्तेदारी में मध्यप्रदेश जा रही थीं. महिला के मुताबिक कस्बा पिनाहट बाजार में उसे अकेला देख दो अज्ञात युवक उसके पास आए और उसे बहला-फुसलाकर नकली सोने का बिस्किट थमा दिए. महिला के सोने की 4 अंगूठी व 1 जंजीर उतरवाकर युवक मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- मां के सामने मासूम को कुचला, अस्पताल में मौत


लालच में आई महिला ने जब सोने के बिस्किट की सर्राफ की दुकान पर जांच कराई तो बिस्किट नकली निकला. पता चलने पर महिला हतप्रभ रह गई. ठगी का शिकार हुई महिला से ग्रामीणों ने पूछा तो उसने अपने साथ घटी घटना के बारे में बताया. मौजूद लोगों द्वारा इसकी जानकारी डायल 112 पर दी गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले के विषय में जानकारी ली. वही ग्रामीणों के मुताबिक महिला थाने से चंद कदमों की दूरी पर ठगी का शिकार हुई है. मामले को लेकर लोगों ने सवाल खड़े कर दिए हैं.

मामले को लेकर थानाध्यक्ष पिनाहट कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि ऐसा कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है. ना ही थाने पर कोई प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है. मामला संज्ञान में नहीं है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details