आगराः जिले में सिख समाज के गुरु और साधु-संतों बदनाम करने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है. आरोप है कि महिला ने एक वीडियो आपत्तिजनक बातों और गलत भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें बदनाम करने की कोशिश की. मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
आगरा के गुरुद्वारा गुरु के ताल निवासी जत्थेदार अमरीक सिंह ने गुरुवार को थाना सिकंदरा में एक तहरीर दी. तहरीर में आरोप है कि एक अज्ञात नकाबपोश महिला ने सिख समाज के गुरु और साधु-संतों को बदनाम करने की साजिश रचते हुए, एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. इसमें उसने सिख गुरु और साधु-संतों के खिलाफ गलत भाषा इस्तेमाल की है और आपत्तिजनक बातें कही हैं.
जत्थेदार अमरीक सिंह ने बताया कि उनके व्हाट्सएप्प पर एक अंजान नंबर से यह वीडियो आया. उन्होंने उस वीडियो को मोबाइल से डिलीट कर दिया और वीडियो भेजने वाले नंबर को भी ब्लॉक कर दिया. बाद में पता चला कि महिला ने उस वीडियो को गुरुद्वारे के अन्य लोगो को भी भेजा है. इसमें महंत हरपाल सिंह और अमर सिंह का नाम भी शामिल है. इस वीडियो में गुरुद्वारा गुरु का ताल और समाज के गुरुओं को बदनाम करने की कोशिश की गयी है.
इसके बाद जत्थेदार अमरीक सिंह ने अज्ञात महिला के खिलाफ धारा 506 और आईटी एक्ट 66 के तहत मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की. वीडियो को लेकर सिख समाज में गहरी नाराजगी व्याप्त है. मामले में थाना सिकंदरा प्रभारी आंनद कुमार शाही ने कहा कि शिकायत के आधार पर अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. हम नंबर को ट्रेस करने के लिए सर्विलांस टीम की मदद ले रहे हैं. वहीं, वीडियो को भी सबूत के तौर पर सुरक्षित रखा गया है. आरोपी महिला के बारे में जानकारी मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःभगवा कुर्ता पहनने पर कांग्रेस कार्यकर्ता की पिटाई, जांच में जुटी पुलिस