उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अज्ञात वाहन ने स्कूटी में मारी टक्कर, दो की मौत - आगरा की ताजी न्यूज

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 10, 2023, 10:47 AM IST

आगरा: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रात करीब 12:30 बजे गलत दिशा से आ रही स्कूटी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी सवार दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पर थानाध्यक्ष बमरौली कटारा विकास राणा मय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि शवों की शिनाख्त के प्रयास हो रहे हैं. जल्द ही शवों की शिनाख्त कर ली जाएगी.


पुलिस के मुताबिक थाना बमरौली कटारा क्षेत्र स्थित आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर तीन पर रात के समय विपरीत दिशा में चल रही स्कूटी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार दोनों लोगों की मौत हो गई. राहगीरों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बमरौली कटारा पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी को पुलिस ने किनारे करवाया.

पुलिस के मुताबिक मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. मृतकों की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच में है. वहीं थानाध्यक्ष बमरौली कटारा विकास राणा ने बताया कि मृतकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details