उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Agra में बीजेपी नेता पर बदमाशों ने की फायरिंग, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त - भाजपा नेता प्रेमचंद कुशवाह पर हमला

आगरा में भाजपा नेता प्रेमचंद कुशवाह की कार पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद बदमाशों की तलाश कर रही है.

आगरा में भाजपा नेता प्रेमचंद कुशवाह पर हमला
आगरा में भाजपा नेता प्रेमचंद कुशवाह पर हमला

By

Published : Mar 3, 2023, 11:24 AM IST

आगराःजनपद में भाजपा नेता प्रेमचंद कुशवाह पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. गुरुवार को घर लौटते वक्त बदमाशों ने बीजेपी नेता की कार पर फायरिंग कर दी. ताबड़तोड़ फायरिंग में भाजपा नेता की कार क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भाजपा नेता की कार को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया और अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई. हालांकि इस हमले में भाजपा नेता सुरक्षित हैं.

थाना सदर बाजार प्रभारी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि सीओडी कॉलोनी में गुरुवार देर रात भाजपा नेता प्रेमचंद कुशवाहा पर घर लौटते वक्त अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. उन्होंने तत्काल 112 डायल कर पुलिस को इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची सदर बाजार पुलिस ने भाजपा नेता की कार को कब्जे में लेकर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंःChief Minister Yogi Adityanath : त्यौहारों को लेकर सीएम ने की उच्चस्तरीय बैठक, अफसरों को दिए यह निर्देश

भाजपा नेता की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. फॉरेंसिक टीम कार की जांच कर रही हैं. सीओडी क्षेत्र के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. जिस जगह वारदात हुई उस जगह 500 मीटर करीब जंगल पड़ता है. पुलिस आस-पास के लोगों से भी हमले के बारे पूछताछ कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही पीड़ित पर फायरिंग करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, भाजपा नेता प्रेमचंद कुशवाहा ने बताया कि राजनैतिक कार्यों के चलते इसके पहले भी उनकी कार में बदमाश उनकी आग लगा दी थी. गुरुवार को रास्ते में घात लगाए बैठे अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. बदमाशों की गोली कार का शीशा तोड़ते हुए ड्राइविंग सीट के पीछे जा धंसी.

ये भी पढ़ेंःUmesh Pal Murder: गुड्डू मुस्लिम के घर पर चलेगा बुलडोजर, शूटर्स को दिया था कवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details