आगराःजनपद में भाजपा नेता प्रेमचंद कुशवाह पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. गुरुवार को घर लौटते वक्त बदमाशों ने बीजेपी नेता की कार पर फायरिंग कर दी. ताबड़तोड़ फायरिंग में भाजपा नेता की कार क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भाजपा नेता की कार को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया और अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई. हालांकि इस हमले में भाजपा नेता सुरक्षित हैं.
थाना सदर बाजार प्रभारी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि सीओडी कॉलोनी में गुरुवार देर रात भाजपा नेता प्रेमचंद कुशवाहा पर घर लौटते वक्त अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. उन्होंने तत्काल 112 डायल कर पुलिस को इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची सदर बाजार पुलिस ने भाजपा नेता की कार को कब्जे में लेकर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंःChief Minister Yogi Adityanath : त्यौहारों को लेकर सीएम ने की उच्चस्तरीय बैठक, अफसरों को दिए यह निर्देश