उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः घर में सो रही वृद्धा की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस - घर में सो रही वृद्धा की हत्या

उत्तर प्रदेश के आगरा में कुछ अज्ञात बदमाशों ने घर में सो रही वृद्धा की हत्या कर दी और फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ETV BHARAT
घर में सो रही वृद्धा की धारदार हथियार से हत्या.

By

Published : Dec 25, 2019, 1:38 PM IST

आगराः जिले के एत्मादपुर थाना क्षेत्र में रात के करीब साढ़े बारह बजे कुछ अज्ञात बदमाशों ने घर में सो रही वृद्धा की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फरार हो गए. साथ ही वृद्धा के पास में ही सो रहा उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पास्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई.

घर में सो रही वृद्धा की धारदार हथियार से हत्या.

वृद्धा की धारदार हथियार से हत्या

  • मामला जिले के एत्मादपुर थाना के खंदौली क्षेत्र के ग्राम बैलौठी का है.
  • यहां राम कली (60) अपने पुत्र उमेश (25) के साथ घर के आंगन में सो रहीं थी.
  • मंगलवार रात करीब साढ़े बारह छह अज्ञात बदमाश घर में घुस आए और मां-बेटे पर हमला बोल दिया.
  • बदमाशों ने मां के सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई.
  • घायल बेटे को आगरा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • सूचना पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई है.
  • पुलिस ने वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  • फिलहाल इस मामले में कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

इसे भी पढ़ें-गोण्डा: आधे घंटे पूर्व मृतका ने किया था पिता को फोन, फिर ससुराल से आई मौत की खबर

बीती रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से वृद्धा की हत्या कर दी. उमेश का इलाज आगरा के निजी अस्पताल में चल रहा है. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. अभी इस संबंध में कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
-धर्म वीर सिंह चौहान, पारिवारिक सदस्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details