आगरा : अगर आप आगरा शहर में ईको फ्रेंडली चाय पीना चाहते हैं तो भगवान टॉकीज चौराहे पर जाएं. वहां एनएच 19 सर्विस रोड पर ईको फ्रेंडली चाय की दुकान हैं. इस दुकान पर पहले ग्राहक अपनी पसंद की चाय पीते हैं. अगर चाय के साथ कप का स्वाद अच्छा लगता है तो उसे भी खा जाते हैं. जो लोग कप खाना नहीं चाहते, वह मिट्टी के कुल्हड़ में सोंधी खुशबू के साथ गरम-गरम चाय का लुत्फ लेते हैं (echo friendly chaiwala in agra) . सबसे बड़ी बात यह है कि चाय के साथ कप खिलाने का आइडिया निकालने वाले इस स्टॉल के संचालकों ओम झा और आशीष ने पर्यावरण को बचाने के मकसद से आगरा शहर में इसकी शुरुआत की है.
क्यों आया ग्राहकों को कप खिलाने का आइडिया :दरअसल ओम झा और आशीष को ईको फ्रेंडली चाय की दुकान खोलने का आइडिया नरेंद्र मोदी के प्लास्टिक मुक्त भारत की अपील के बाद आया. दोनों ने अपने स्टार्टअप का नाम ईको फ्रेंडली चाय वाला रखा. इस कैफ़े को शुरू करने वाले दो दोस्त ओम वीर झा और आशीष पराशर की कहानी भी बड़ी रोचक हैं. दोनों दोस्तों ने एक साथ पढ़ाई की. एक साथ दोनों ने मल्टी नेशनल कंपनी में जॉब के साथ कैरियर की शुरुआत की. देश में फैली कोविड-19 की महामारी के दौरान उनकी जॉब चली गई. जिसके बाद दोनों बेरोजगार दोस्त घर लौट आए. इसके बाद मन में कुछ करने का सपना लेकर दोस्तों ने बड़े जोखिम के साथ इको फ्रेंडली कैफ़े की नीव रखी. आशीष का कहना है कि वह ग्राहकों को प्लास्टिक से दूर रखना चाहते हैं, वह स्पेशल सॉफ़्टी से बने कप में चाय और मिट्टी के बर्तनों में डिश सर्व करते हैं. ग्राहक भी खाने वाले कप को देखकर आश्चर्यचकित रह जाते हैं.