उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताज महल देखने आने वाले पर्यटकों के लिए पुलिस ने शुरू की अनूठी पहल, यादगार बन रही है यात्रा - Illegal tourist guide in Agra

आगरा में पर्यटकों की शिकायतें आने के बाद आगरा पर्यटन थाना पुलिस ने अनोखी शुरुआत की है. जिसके बाद से ताजमहल परिसर में अवैध गाइड और वैंडर्स कम हुए है. वहीं, सैलानियों को भी ये पहल पसंद आ रही है, उनकी ताज विजिट यादगार बन रही है.

आगरा पुलिस की अनोखी पहल
आगरा पुलिस की अनोखी पहल

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 14, 2023, 10:46 PM IST

आगरा पुलिस की अनोखी पहल, जो सैलानियों को बचा रही ठगी से

आगरा:ताजमहल का दीदार करने हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी सैलानी आते हैं. आगरा आने वाला हर सैलानी सुरक्षित रहे और अच्छी तरह ताज घूमे. आगरा और ताजमहल का इतिहास जानें, ठगी का शिकार न हो. आगरा से सैलानी सुखद यादें लेकर जाएं. इसको लेकर आगरा के पर्यटन थाना पुलिस ने एक अनोखी पहल की है. जिसके लिए ताजमहल के पश्चिमी गेट पर टूरिस्ट गाइड्स की सुविधा और घूमने के बाद फीडबैक भी लेना शुरू किया है. जिससे ताजमहल पर सक्रिय अवैध गाइड और वैंडर्स पर अंकुश लग गया है. अब सैलानियों की ताजमहल विजिट यादगार बन रही है. यही वजह है कि सैलानी अब पर्यटन थाना पुलिस की पहल को सराह रहे हैं.

ताजमहल के क्रेज के चलते ही हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आगरा पहुंचते हैं.


लपके और अवैध टूरिस्ट गाइड पर कार्रवाई:ताज सुरक्षा एसीपी सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि ताजमहल देखने वाले हर पर्यटक की विजिट यादगार रहे. इस पर सरकार का जोर है. लगातार ताजमहल पूर्वी और पश्चिमी गेट के पास लपके के पर्यटकों को परेशान करने. लपके और अवैध टूरिस्ट गाइड की ओर से जबरन पर्यटकों से चुनिंदा दुकानों से खरीददारी कराई जाने की शिकायत आ रही थी. इस बारे में लगातार शिकायत मिल रही थीं. इस पर लपके और अवैध टूरिस्ट गाइड के खिलाफ अभियान चलाया. 100 से ज्यादा लपके और अवैध टूरिस्ट गाइड के खिलाफ कार्रवाई की गई. पर्यटन थाना पुलिस की यह कार्रवाई जारी है. जिससे ताजमहल के पूर्वी, पश्चिमी गेट और दक्षिणी गेट पर लपके और अवैध टूरिस्ट गाइड गायब हो गए हैं.

वीकएंड पर ताजमहल पर सैलानियों की भीड का रैला उमडता है
टूरिस्ट गाइडों की यूं की जा रही माॅनीटरिंग: ताज सुरक्षा एसीपी सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि आगरा आने सैलानी सुरक्षित रहें. अच्छी तरह से ताजमहल का दीदार करें. जहां से मन आए उस दुकान से खरीदारी करें. उन पर कोई खरीदारी का दबाव ना डाला जाए. इसको लेकर टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन, होटल कारोबारी और अन्य पर्यटन कारोबारियों के साथ मंथन किया. जिस पर पर्यटन थाना पुलिस ने पहले ताजमहल के पश्चिमी गेट पर टूरिस्ट गाइड के लिए टूरिस्ट सुविधा केंद्र की व्यवस्था कराई. जिससे अवैध टूरिस्ट गाइड पर अंकुश लग गया. इसके साथ ही लाइसेंसी टूरिस्ट गाइड के काम की माॅनीटरिंग के लिए टूरिस्टों से ताजमहल की विजिट और टूरिस्ट गाइड के व्यवहार के बारे में फीडबैक लिया जा रहा है.
जबरन पर्यटकों से चुनिंदा दुकानों से खरीददारी कराई जाती थी
सैलानियों का फीडबैक आ रहा पाॅजिटिव:ताज सुरक्षा एसीपी सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि, टूरिस्ट गाइड के काम और लपकों को लेकर सैलानियों से फीडबैक के लिए सवाल पूछते हैं. जिसका वीडियो भी रिकाॅर्ड करते हैं. इसकी वजह से सैलानियों से जबरन अपनी पंसद की दुकान से खरीदारी कराने की शिकायतों पर अंकुश लगा है. इसके साथ ही सैलानी आगरा से अच्छी यादें लेकर जाएं. ठगा ना जाए. जिससे आगरा की छवि देश और विदेश में बेहतर हो. जिस तरह से पर्यटकों का फीडबैक मिल रहा है. उससे साफ है कि, आगरा में आने वाले पर्यटक खूब एंजॉय कर रहे हैं. ताजमहल दीदार के साथ ही अब उनके साथ ना तो कोई ठगी का शिकार बना रहा है और ना ही उनके साथ अभद्रता हो रही है.
आगरा ताजमहल
यूं लिया जाता है सैलानियों से फीडबैक: जब सैलानी ताजमहल घूमकर वापस आते हैं, तो उनका अनुभव कैसा रहा. ये जानने के लिए कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं. जिनमें कुछ मुख्य प्रश्न होत है, जैसे- आप की ताजमहल की विजिट कैसी रही ? ताजमहल की विजिट में टूरिस्ट गाइड का व्यवहार कैसा रहा ? टूरिस्ट गाइड की सेवा से आप संतुष्ट हैं ? टूरिस्ट गाइड या अन्य ने आप पर खरीदारी का दबाव तो नहीं बनाया ? ताजमहल की विजिट में आपके साथ कोई अभद्रता तो नहीं हुई ? आगरा में आपके साथ कोई ठगी तो नहीं हुई है ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details