आगरा: भाजपा की स्टार प्रचारक व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज आगरा आ रही हैं, जहां वो पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में डोर टू डोर जनसंपर्क कर वोट की अपील करेंगी. जानकारी के मुताबिक वह आगरा उत्तर व दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम खंडेलवाल और योगेंद्र उपाध्याय के समर्थन में जनसंपर्क करेंगी. वहीं, उनके आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कार्यक्रम के संयोजक डॉ. पार्थसारथी शर्मा ने बताया कि स्मृति ईरानी के आगरा आगमन को लेकर आयोजन समिति का गठन किया गया है. चुनाव आचार संहिता व कोरोना गाइडलाइंस के तहत ही कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
इधर, केंद्रीय मंत्री के स्वागत की जिम्मेदारी महिला मोर्चा को सौंपी गई है. मोर्चा उपाध्यक्ष अपूर्वा सिंह जादौन ने जानकारी दी कि आगरा उत्तर व दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया जाएगा. वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के आगरा आगमन को लेकर भाजपाइयों में खुशी की लहर है और उनके कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है. बताया गया कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज दोपहर करीब 12 बजे आगरा में होटल मॉर्क रॉयल में आगरा दक्षिण विधानसभा के प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगी.