उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल कोराेना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों की जांच जारी... - आगरा लेटेस्ट कोरोना न्यूज

आगरा में बीते 24 घंटे के भीतर 64 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 177 हो गई है. इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री व आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल कोराेना पॉजिटिवकेंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल कोराेना पॉजिटिव
केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल कोराेना पॉजिटिवकेंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल कोराेना पॉजिटिव

By

Published : Jan 5, 2022, 10:14 PM IST

आगरा : जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को जिले में कोरोना बम फूट पड़ा. बीते 24 घंटे के भीतर जिले में 64 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके बाद जिले में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 177 हो गई है. इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री व आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बढ़ते कोरोना ग्राफ से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची गई है. जिला प्रशासन की तरफ से जनता से घर पर रहने की अपील की गई है. साथ ही घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के पालन व सैनिटाइजर के उपयोग का भी अनुरोध किया गया है.

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार शाम को आई रिपोर्ट में केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल के कोराेना पॉजिटिव होने पुष्टि हुई है. वहीं, बुधवार को 64 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इससे पहले मंगलवार को 23 नए कोरोना संक्रमित मिले थे. जिसमें आगरा के महापौर नवीन जैन और आगरा दक्षिण विधानसभा से भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय भी संक्रमित मिले थे. इसके बाद से ही केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने भी खुद को होम आइसोलेट कर ​लिया है. इसके बाद चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की टीम केंद्रीय राज्यमंत्री के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करके सैंपलिंग कर रही है.

यह भी पढ़ें-यूपी कोरोना अपडेट: आज मिले 2038 नए मरीज, 16,771 केंद्रों पर लगी वैक्सीन


गौरतलब है कि 1 जनवरी से ही आगरा में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बुधवार को एक साथ 64 नए कोरोना संक्रमित मिलने से अचानक कोरोना ग्राफ बढ़ गया है. इससे अब चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है. इसके साथ ही आगरा में दो संक्रमित ओमीक्रोन के भी मिले हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details