आगरा : जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को जिले में कोरोना बम फूट पड़ा. बीते 24 घंटे के भीतर जिले में 64 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके बाद जिले में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 177 हो गई है. इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री व आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बढ़ते कोरोना ग्राफ से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची गई है. जिला प्रशासन की तरफ से जनता से घर पर रहने की अपील की गई है. साथ ही घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के पालन व सैनिटाइजर के उपयोग का भी अनुरोध किया गया है.
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार शाम को आई रिपोर्ट में केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल के कोराेना पॉजिटिव होने पुष्टि हुई है. वहीं, बुधवार को 64 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इससे पहले मंगलवार को 23 नए कोरोना संक्रमित मिले थे. जिसमें आगरा के महापौर नवीन जैन और आगरा दक्षिण विधानसभा से भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय भी संक्रमित मिले थे. इसके बाद से ही केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने भी खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. इसके बाद चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की टीम केंद्रीय राज्यमंत्री के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करके सैंपलिंग कर रही है.