उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर ​की चादरपोशी, कल देंगे योग का संदेश - Agra News Latest

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी सोमवार को आगरा पहुंचे. यहां से वह फतेहपुरी सीकरी गए और वहां उन्होंने शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर चादरपोशी की. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को वह योग का संदेश देंगे.

Etv bharat
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर ​की चादरपोशी, कल देंगे योग का संदेश

By

Published : Jun 20, 2022, 10:02 PM IST

आगराः केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी सोमवार शाम को आगरा पहुंच गए. यहां से वह फतेहपुर सीकरी पहुंचे. वहां उन्होंने शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर चादरपोशी की. फतेहपुर सीकरी के पंच महल में 21 जून को होने वाले योग महोत्सव के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया. मंगलवार को वह यहां पर योग दिवस के कार्यक्रम में भाग लेंगे.

इस बार जिला प्रशासन की ओर से फतेहपुर सीकरी में योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी होंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से फतेहपुर सीकरी के पंच महल में योग महोत्सव की तैयारियां चल रहीं हैं.

यह बोले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी.
मंगलवार शाम को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी आगरा से होते हुए फतेहपुर सीकरी पहुंचे. यहां उन्होंने शेख सलीम चिश्ती की ​दरगाह पर चादरपोशी की. इसके बाद उन्होंने कहा कि आज शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में हाजिरी दी है, दुआ कि है कि हमारे हिन्दुतान में अमन हो. यहां के लोग तरक्की करें. मानवता जिस संकट और परेशानी से जूझ रही है उससे मुक्ति मिले.

उन्होंने कहा कि कल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. यह दिवस दुनियाभर में मनाया जाएगा. कल फतेहपुर सीकरी के पंच महल में योग महोत्सव का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि योग सेहत और सलामती का गोल्डन गिफ्ट है. योग पूरी दुनिया की मानवता के लिए, इंसानियत के लिए बेहतरीन गिफ्ट है. उधर, डीएम प्रभु नारायण सिंह ने अफसरों के साथ तैयारियों का जायजा लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details