उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी बोलीं- नेतृत्व बदलने से देश हुआ मजबूत, कांग्रेस को लेकर कही ये बात - आगरा में मंत्री मीनाक्षी लेखी की समीक्षा बैठक

आगरा में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की. उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी के '9 साल बेमिसाल' की योजनाएं गिनाईं. उन्होंने ऐसी ही तमाम जन कल्याणकारी योजनाएं गिनाईं. जिससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 2, 2023, 10:15 PM IST

आगरा:पीएम मोदी के 'नौ साल बेमिसाल' को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रदेश भम्रण पर निकले हैं. जिले-जिले में प्रबुद्धजन सम्मेलन और जनता से केंद्रीय मंत्री सीधा संवाद कर रहे हैं. जिसमें पीएम मोदी के कार्यकाल की जन कल्याणकारी योजना गिना रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी दो दिवसीय दौरे पर आगरा पहुंची. लेखी ने दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार कमलानगर स्थित एक होटल में मीडिया से रूबरू होने पर पीएम मोदी के '9 साल बेमिसाल' की योजनाएं गिनाईं. कहा कि सन 2014 से पहले देश की हालत चिंताजनक थी. जब से जनता ने पीएम मोदी को देश की कमान दी है. नेतृत्व बदलने से देश ने सभी क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है.

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आज देश भी वही है, अधिकारी भी वही हैं. मगर, नेतृत्व बदला हुआ है. जिसकी वजह से देश हर मोर्चे पर प्रगति के पथ पर अग्रसर है. जबकि, सन 2014 से पहले ऐसा नहीं था. पीएम मोदी ने म​हिला की समस्या समझी. शौचालय (इज्जतघर) बनवाए. जनधन खाते खुलवाए, उज्जवला योजना, पीएम आवास योजना से गरीबों को पक्की छत नसीब हुई है. अब देश में हर घर नल से जल से पेयजल किल्लत का समाधान किया जा रहा है. उन्होंने ऐसी ही तमाम जन कल्याणकारी योजनाएं गिनाईं. जिससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है.

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि देश में एक ऐसा असंगठित वर्ग भी है. जो कभी भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले सका. पीएम मोदी ने उस वर्ग को भी तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया है. इतना ही नहीं, कोरोना टीकाकरण, महिला सशक्तिकरण, स्टार्टअप, मेक इन इंडिया समेत अन्य क्षेत्र की पीएम मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियां बताईं. लेखी ने कहा कि, सन 2014 से पहले देश में कांग्रेस सरकार की सरकार थी. खूब भ्रष्टाचार था. सरकार की गलत नीतियों से देश की हालात चिंताजन हो गई थी. अर्थव्यवस्था खराब थी. देश की विकास दर घट चुकी थी. लेकिन, आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया के 5 बड़े ताकतवर देशों में शुमार है.

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि देश का कानून नियम बेटियों बेटों, भाइयों, पति, पत्नियों सबके लिए है. कोर्ट कचहरी सबके लिए है. कोर्ट कचहरी ही तय करेगी सच क्या है? झूठ क्या है? सही कौन है? गलत कौन है? हम उसका पालन करेंगे.

सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की:केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने सर्किट हाउस में शुक्रवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, पर्यटन विभाग और अन्य विभाग के अधिकारियों से साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने आगरा के पर्यटन कारोबार को लेकर चर्चा की. कहा कि, हर स्मारक पर पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाएं और व्यवस्थाएं दुरस्त की जाएं. इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी को देखने देश और विदेश से पर्यटक आते हैं. फतेहपुर सीकरी के गांव में मौजूद भित्ति चित्र को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: गोरखपुर में 4 जून को पांच सीएचसी के पीकू वार्ड का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details