आगराः केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू रविवार दोपहर आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने यहां युवाओं का जोश बढ़ाया साथ ही उम्मीद जताई की आने वाले समय में खेल के क्षेत्र में यूपी में नए आयाम स्थापित होंगे. इस मौके पर जब उनसे चीन के भारतीय सीमा में बस्तियां बसाने के राहुल गांधी के ट्वीट के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह संवेदनशील मसला है. राहुल गांधी को इस बारे में कुछ भी नहीं पता है.
उन्होंने कहा कि सीमा की सुरक्षा जैसे संवेनशील मामले में उन्हें कोई ज्ञान नहीं है. राहुल गांधी की बातों का यदि हम जवाब देंगे तो वह देश के लिए ठीक नहीं रहेगा. उनकी बातों में कोई दम नहीं रहता है. हम लोगों को देश के लिए काम करना है. हम लोग गंभीरता से किसी भी समस्या को देख कर ही बात करते हैं. यदि राहुल गांधी की बातों का हम जवाब देंगे तो हम अपना काम भी नहीं कर पाएंगे. वह ज्यादातर फिजूल की बातें ही करते हैं. उनकी बातों को तवज्जों नहीं दिया जाना चाहिए.