आगराः केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान रविवार को आगरा आए. इस दौरान उन्होंने एसपी-रालोद गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, रालोद के मुखिया जयंत चौधरी ने कहा कि मैं चवन्नी नहीं, जो पलट जाऊं, तो मैं कहना चाहता हूं कि वे अभी राजनीति में बच्चे हैं. बच्चों को माफ कर देना चाहिए.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बीजेपी से जाट समाज नाराज नहीं है. सर्वसमाज के साथ बीजेपी के साथ है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, जयंत चौधरी के पिता कितने दल-बदल चुके हैं. पहली बार किस गठबंधन से चुनाव लड़े थे. पहली बार किस गठबंधन से चुनाव लड़े थे. हमें पता नहीं था कि उनका इतिहास इतना कमजोर होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव में सर्वसमाज के पास जाना होता है. चुनाव उत्तर प्रदेश में है, तो हम उत्तर प्रदेश में ही प्रचार करेंगे, विदेश में नहीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को उत्तर प्रदेश में एकतरफा वोट मिलेगा. कुल 300 से ज्यादा सीटें आएंगी.
इसे भी पढ़ें- UP Election 2022: कांग्रेस ने 61 प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की, जानिए किस-किस पर लगाया दांव