आगराः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओ में सुमार 'खेलो इंडिया योजना' के अंतर्गत आगरा में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा का रविवार को एक्लव्य स्टेडियम में समापन हो गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उन्होंने खिलाड़ियों को सम्मानित करने के साथ विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
राज्यमंत्री ने जमकर खेली वॉलीबॉल
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओ में शामिल खेलों इंड़िया के अंतर्गत संसदीय क्षेत्रों में सांसदों की अध्यक्षता में शुरू हुई आगरा के एक्लव्य स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्द्धा का रविवार को समापन हो गया. इस समापन कार्यक्रम में मुख्य अथिति के तौर में रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट विशेष रूप से मौजूद रहे. खिलाड़ियों के समक्ष अभिवादन भाषण देने के बाद राज्यमंत्री नें जमकर वॉलीबॉल खेली.
उनके साथ आगरा सांसद एसपी सिंह बघेल ने वॉलीबॉल पर हाथ आजमाया. वहीं, मंत्री अजय भट्ट ने खिलाड़ियों की होंसला अफजाई के साथ खेलों में अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों को पुरुस्कृत भी किया. इसके साथ राज्यमंत्री अजय भट्ट ने मीडिया से मुखातिब होकर विपक्षी राजनितिक पार्टियों पर जमकर हमला बोला.
राहुल गांधी राजनीति में सीरियस नहीं
सांसद खेल स्पर्धा के दौरान पत्रकारों ने जब राहुल गांधी और विपक्ष के बारे में बात की तो केंद्रीय राज्य रक्षामंत्री अजय भट्ट ने चुटकी लेते हुए कहा 'कि राहुल गांधी कोई सीरियस नेता नहीं हैं. उनके बयानों के चलते उन्हें कोई भी पार्टी और कोई भी नेता सीरियस नहीं लेता है. राहुल गांधी संसद में भी सिर्फ हिट एंड रन की राजनीति करते हैं, जिसका अर्थ है मारो और भागो, वह मुकाबला करने में विश्वास नहीं रखते हैं. अगर आपने कोई प्रश्न किया है तो उसका उत्तर सुनने की भी क्षमता आप में होनी चाहिए, लेकिन इस समय विपक्ष केवल चिल्लाता है. प्रश्न करता है, लेकिन उसका उत्तर सुनना नहीं चाहता क्योंकि वह भी जानता है कि उसका उत्तर देश हित में होगा न कि विपक्ष के हित में'.