आगरा: जिले के अछनेरा थाना क्षेत्र के नगला हटटी नहर में पुलिस को एक अज्ञात शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस अब तक शव की शिनाख्त नहीं कर पाई है.
अछनेरा थाना क्षेत्र में मिले अज्ञात युवक के शव से इलाके में सनसनी - agara
आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस ने मृतक का फोटो वायरल कर दिया है.
पुलिस थाना अछनेरा
पढ़ें:पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
शव के शिनाख्त के लिए पुलिस ने उसका फोटो वायरल कर दिया है, जिससे कि अज्ञात युवक के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी हासिल की जा सके और पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ा सके. पुलिस के अनुसार युवक की उम्र करीब 25-26 वर्ष की बताई जा रही है.