आगरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन को उत्तर प्रदेश में गति को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार नए-नए प्रयास कर रही है. केंद्र सरकार की ओर से डिजिटल उत्तर प्रदेश अभियान के तहत आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी, मेरठ और कानपुर में नए इंटरनेट एक्सचेंज खोले जा रहे हैं. इसका लोकार्पण आज को किया जाएगा. इस बारे में आगरा के एक होटल में गुरुवार को लोकार्पण का कार्यक्रम तय है, जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल मौजूद रहेंगे.
पीएम मोदी लगातार डिजिटल इंडिया की बात करते हैं. पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन को आगे बढ़ाने के लिए सीएम योगी भी यूपी में डिजिटल यूपी कैंपेन चला रहे हैं. इस कैंपने के तहत ही यूपी के नागरिकों को तेज और बेहतर इंटरनेट सेवाएं देने के लिए नए इंटरनेट एक्सचेंज शुरू किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- आज बनारस आ रहे हैं पीएम मोदी, करेंगे करखियांव अमूल दूध प्लांट का शिलान्यास