आगरा:जिले के शमशाबाद थाने में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. फतेहाबाद मार्ग से शमसाबाद की ओर आ रहा कैंटर अनियंत्रित होकर थाने की दीवार तोड़ते हुए पास में बने आवास की दीवार कर पहुंच गया. गनीमत यह रही कि आवास की दीवार चपेट में नहीं आई. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिस ने चालक सहित एक अन्य को हिरासत में लिया है.
थानाध्यक्ष शमसाबाद राजीव कुमार सिंह के मुताबिक घटना शनिवार देर रात करीब 12 बजकर 30 मिनट की हैं. फतेहाबाद मार्ग से शमसाबाद की ओर तेज गति से एक कैंटर आ रहा था. कैंटर गाड़ी थाना परिसर के पास आकर पूरी तरह से अनियंत्रित हो गया. कैंटर परिसर की दीवार तोड़ते हुए करीब 10 मीटर तक आगे आ गया. दीवार गिरने की तेज आवाज आई तो थाने में मौजूद पुलिसकर्मी बाहर की ओर दौड़ पड़े. थाने के पास में बने आवास में मौजूद पुलिसकर्मी भी बाहर निकल आए.
Agra News: आगरा के शमशाबाद थाने में घुसा अनियंंत्रित ट्रक, कई वाहन क्षतिग्रस्त
आगरा के शमशाबाद थाने में एक ट्रक थाने में घुस गया. जिससे परिसर में खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस ने ट्रक चालक सहित एक अन्य को हिरासत लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कैंटर के अंदर घूसने से थाना परिसर में खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. बड़ी गनीमत यह रही कि आवास की दीवार चपेट में आने से महज 1 फुट की दूरी का फासला रह गया था. अगर आवास की दीवार चपेट में आ जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिस ने कैंटर चालक व उसके एक अन्य साथी को हिरासत में ले लिया. थानाध्यक्ष शमसाबाद राजीव कुमार सिंह ने बताया ट्रक चालक नशे की हालत में प्रतीत हो रहा है. ट्रक चालक तथा उसके एक साथी को हिरासत में लिया गया है. थाना परिसर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है. कुछ वाहन भी चपेट में आ गए हैं. मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढे़ं: कोहरा बन रहा हादसे का कारण, अलग-अलग सड़क हादसों में 1 की मौत, 15 घायल