आगरा-ग्वालियर हाईवे पर बेकाबू डंफर ने वैन में मारी टक्कर - आगरा-ग्वालियर हाईवे पर हादसा
यूपी के आगरा जिले में ग्वालियर रोड़ पर रविवार को भीषण सड़क हादसा देखने को मिला, जब तेज रफ्तार डंफर ने एक मारूति वैन में टक्कर मार दी. इस हादसे में वैन सवार करीब छह से सात यात्री घायल हो गए. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
आगरा:जनपद के ग्वालियर रोड़ पर रविवार को स्पीड का कहर देखने को मिला. जहां सुबह बेकाबू डंफर ने एक वैन को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार करीब छह से सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
जानिए पूरी खबर
घटना रविवार सुबह करीब नौ बजे इरादत नगर थाना क्षेत्र स्थित ग्वालियर हाईवे पर खारी नदी के पास की है. जब मारुति वैन में सवार होकर कुछ लोग अपने कार्य से आगरा की ओर से सैंया जा रहे थे तभी सामने से आ रहे बेकाबू डंफर ने वैन में टक्कर मार दी. हादसे में मारुति वैन सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मची चीख पुकार सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भेजा. हादसे के बाद घटनस्थाल पर भीड़ जमा हो गई, जिससे दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंफर को कब्जे में लेकर जाम खुलवाया.