आगरा: जिले के थाना सैंया क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर घायल पति को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है.
बुधवार दोपहर करीब 1 बजे बिरहरु निवासी 29 वर्षीय विष्णु अपनी 26 वर्षीय पत्नी संगीता देवी को बाइक पर बैठाकर किसी कार्य से इरादत नगर जा रहे थे. कटी पुल के पास पीछे से अनियंत्रित कंटेनर ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी. हादसे में पत्नी संगीता की कुछ ही मौके पर ही मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर घायल पति को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया.