आगराःउत्तर प्रदेश आगरा जनपद के प्यारमपुरा गांव के पास अचानक टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी. अनियंत्रित कार की चपेट में आने से मौके पर ही पुत्र की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रुप से घायल पिता को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- लखनऊ में क्रिसमस पर सजे चर्च, विशेष सजावट देखकर खिंचे आ रहे लोग
जानकारी के अनुसार जैतपुर थाना क्षेत्र के गांव प्यारमपुरा निवासी अनीत अपने पिता राम बहादुर के साथ शुक्रवार की रात को बाइक से जैतपुर कस्बे से घर गांव लौट रहा था कि तभी इटावा मार्ग पर प्यारमपुरा के पास ही सामने से आ रही कार का अचानक टायर फट गया. जिससे कार अनियंत्रित हो गई और बाइक सवार पिता-पुत्र को अपनी चपेट में लेकर टक्कर मार दी. जिससे घायल पुत्र अनीत की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पिता राम बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटनास्थल पर चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए, जिन्हें देखकर कार चालक कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता रामबहादुर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है तो वहीं अचानक हुई युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप