आगराः शहर के थाना ताजगंज क्षेत्र में सोमवार को जमीनी विवाद को लेकर चाचा-ताऊ ने भतीजे पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसके सिर में 144 टांके लगाए. परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है.
पीड़ित रवि के भाई सनी ने बताया कि परिवार में संपत्ति का बंटवारा हो चुका है. बंटवारे के अंतर्गत रवि के हिस्से में जमीन और दुकान आई है. आरोप है कि सोमवार की रात को रवि के हिस्से की जमीन पर चाचा और ताऊ पक्ष के लोगों ने अपने वाहनों को खड़ा कर दिया. रवि ने इसका विरोध किया और जैसे ही घर लौटा. पहले से ही लाठी-डंडों और सब्बल से लैस प्रह्लाद पुत्र हरिचंद, छोटू पुत्र हरिश्चंद्र, राजू पुत्र रामजीलाल बघेल, कुलदीप पुत्र प्रेम, दीपू पुत्र प्रेम और उनके अन्य साथियों ने घर में घुस कर लाठी-डंडे, फरसे, कुल्हाड़ी और लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिला अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी है. डॉक्टर ने रवि की हालत नाजुक बतायी है. इसके बाद उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.