उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धारदार हथियार से दो युवकों के रेते गले, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

यूपी के आगरा में मंगलवार को दो युवकों के गले धारदार हथियार से रेतने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों का उपचार चल रहा है.

जांच में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Feb 9, 2021, 6:36 AM IST

आगराःथाना एत्मादुद्दौला के नुनिहाई क्षेत्र में दाऊजी मिष्ठान के गोदाम के सामने उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो युवक लहुलुहान अवस्था में भागते हुए आए. दोनों युवकों पर अज्ञात लोगों ने तेज धार हथियार से गले पर हमला किया हुआ था. घायल अवस्था में दोनों सड़क पर गिर पड़े. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया है. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

धारदार हथियार से रेता था गला
नुनिहाई क्षेत्र की दाऊजी मिष्ठान भंडार के गोदाम के सामने पराठे की ठेल लगाने वाले के पास दो युवक अचानक से लहूलुहान स्थिति में भागते हुए आए. वहां मौजूद एक चौकीदार से उन्होंने कहा कि वह उन्हें बचा ले. जिसके बाद दोनों युवक सड़क पर बेहोश होकर गिर गए. दोनों युवकों के गले किसी तेज धारदार हथियार से रेते गये थे.

जांच में जुटी पुलिस
यह देखकर वहां मौजूद चौकीदार के भी हाथ-पांव फूल गए. तत्काल ही पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी गई, जिसके बाद क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

घायलों की हालत गंभीर
चौकी प्रभारी नुनिहाई राहुल कुमार बताया कि यह दोनों युवक कछपुरा के रहने वाले हैं. जिसमें एक युवक का नाम राहुल है. वहीं दूसरे युवक की शिनाख्त की जा रही है. घटना से संबंधित आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम लगा दी गई है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. दोनों युवकों की हालत नाजुक है, जिनका अभी इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details