उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पार्किंग को लेकर महिलाओं में मारपीट, देखें VIDEO - आगरा मारपीट की वीडियो

आगरा में पार्किंग को लेकर दो महिलाओं में विवाद हो गया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है.

पार्किंग
पार्किंग

By

Published : Mar 30, 2023, 10:38 PM IST

पार्किंग को लेकर महिलाओं में मारपीट

आगरा:ताजनगरी में गुरुवार दोपहर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. यह वीडियो न्यू आगरा थाना क्षेत्र स्थित अनंत श्री अपार्टमेंट की पार्किंग का है. जिसमें दो महिलाओं में गुथम गुत्था हो रही है. जबकि आसपास मौजूद लोग बीच-बचाव करने में जुटे हुे है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस मारपीट के सीसीटीवी को भी विवेचना में शामिल कर रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

जानकारी के मुताबिक, मामला खंदारी स्थित अनंत श्री अपार्टमेंट कैलाश विहार का है. यहां की रहने वाली रश्मीत कौर पत्नी जसप्रीत कौर और मीनाक्षी बंसल पत्नी अभिनंदन बंसल निवासी छीपी टोला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. यह वीडियो 27 मार्च 2023 का है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीडित रश्मीत कौर का आरोप है कि मीनाक्षी बंसल 27 मार्च को सोसाइटी में जबरन घुस आई. उसे सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड ने रोकने की कोशिश की. मीनाक्षी बंसल ने उससे भी अभद्रता की. उसे समझाया तो मीनाक्षी ने उसकी एक भी नहीं सुनी. फ्लैट की पार्किंग का ताला तोड़ने की कोशिश की.

पीडित रश्मीत कौर ने पुलिस को बताया कि आरोपी महिला मीनाक्षी बंसल ने उनके ऊपर हमला कर दिया. उसके दाहिने हाथ की कोहनी पर दांतों से बुरी तरह काट लिया. जिससे कोहनी का मांस भी निकल आया. गहरा घाव हो गया. आरोपी मीनाक्षी बंसल ने नाखूनों से भी हमला किया. हल्ला और शोर शराबा सुनकर आसपास की महिलाएं मौके पर आ गईं. पुलिस को भी सूचना दी. जिससे पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला ने मेरा मेडिकल कराया. रश्मीत कौर की शिकायत पर न्यू आगरा थाना पुलिस ने आरोपी मीनाक्षी बंसल और अन्य कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-मिट्टी का टीला गिरने से 2 लड़कियां दबीं, एक की हो गई मौत और दूसरी गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details