आगरा:ताजनगरी में गुरुवार दोपहर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. यह वीडियो न्यू आगरा थाना क्षेत्र स्थित अनंत श्री अपार्टमेंट की पार्किंग का है. जिसमें दो महिलाओं में गुथम गुत्था हो रही है. जबकि आसपास मौजूद लोग बीच-बचाव करने में जुटे हुे है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस मारपीट के सीसीटीवी को भी विवेचना में शामिल कर रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
जानकारी के मुताबिक, मामला खंदारी स्थित अनंत श्री अपार्टमेंट कैलाश विहार का है. यहां की रहने वाली रश्मीत कौर पत्नी जसप्रीत कौर और मीनाक्षी बंसल पत्नी अभिनंदन बंसल निवासी छीपी टोला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. यह वीडियो 27 मार्च 2023 का है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीडित रश्मीत कौर का आरोप है कि मीनाक्षी बंसल 27 मार्च को सोसाइटी में जबरन घुस आई. उसे सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड ने रोकने की कोशिश की. मीनाक्षी बंसल ने उससे भी अभद्रता की. उसे समझाया तो मीनाक्षी ने उसकी एक भी नहीं सुनी. फ्लैट की पार्किंग का ताला तोड़ने की कोशिश की.