आगरा: जनपद की पुलिस ने शनिवार अल सुबह खेरागढ़ में बलवीर और जगनेर पुलिस को राजस्थान सीमा के पास हुई मुठभेड़ में घायल रामहरि को दबोचने में सफलता मिली. वहीं रविवार को मुकेश ठाकुर और उसके गैंग को भोजन पानी, रहने आदि की व्यवस्था करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मुकेश ठाकुर और उसके गैंग को सरंक्षण देने वाले दो वांछित दबोचे - आगरा में पुलिस मुठभेड़
यूपी के आगरा में पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ में रामहरि को दबोच लिया. वहीं रविवार को मुकेश ठाकुर और उसके गैंग को भोजन पानी, रहने आदि की व्यवस्था करने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
![मुकेश ठाकुर और उसके गैंग को सरंक्षण देने वाले दो वांछित दबोचे पुलिस गिरफ्त में आरोपी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10817431-848-10817431-1614530870480.jpg)
मुखबिर की सूचना पर पकड़े आरोपी
जगनेर पुलिस के अनुसार वांछित मुकेश ठाकुर पुत्र बीधाराम निवासी राजस्थान और उसके साथियों अजीत और गणेश को मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि राजस्थान निवासी अजीत पुलिस से बचाव के लिए संरक्षण देता था और मध्यप्रदेश निवासी गणेश भोजन पानी का इंतजाम करता था. वहीं थाना इरादत नगर में भी पुलिस ने मुकेश ठाकुर गैंग को पनाह देने वाले 50 वर्षीय रामप्रकाश उर्फ बंडा निवासी मध्य प्रदेश को भी पकड़ लिया है.
अन्य साथियों की तलाश में जुटी पुलिस
एसपी आरए सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए वांछित मुकेश ठाकुर और उसके साथियों को भोजन पानी, रहने, सूचनाएं देने का काम करते थे. आगरा पुलिस मुकेश ठाकुर और उसके गैंग में शामिल सभी साथियों को लगातार पकड़ने में लगी हुई है. वह और उसके सभी साथी जल्द ही पकड़े जाएंगे.