आगरा:जनपद की थाना कागारौल क्षेत्र में सोमवार को स्थानीय पुलिस और एसओजी टीम के हाथ एक बढ़ी सफलता लगी है. पुलिस टीम ने 15-15 हजार के दो इनामी अपराधियों को भागने से पहले दबोच लिया. जिसमें एक हरियाणा का और दूसरा मथुरा का रहने वाला है. दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं और अछनेरा थाने से गैंगस्टर में वांछित हैं.
आगरा में 15 हजार के इनामी दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, दोनों गैंगस्टर में थे वांछित
आगरा में पुलिस ने गैंगस्टर में वांछित चल रहे 15 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों अभियुक्तों पर कई थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.
सोमवार रात थाना कागारौल पुलिस टीम चेकिंग और गश्त करती हुई किरावली तिराहे पर पहुंची थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अछनेरा थाने से गैंगस्टर में वांछित दो अभियुक्त नारौल मंदिर के पास कहीं जाने की फिराक में खड़े हुए हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस सक्रियता दिखाते हुए तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस टीम को देखकर अपराधी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने दबिश देते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हेमंत उर्फ रानू पुत्र राजेंद्र निवासी रदोई, थाना बल्देव, मथुरा और लाड़ला उर्फ हंसराज पुत्र संतोष कुमार निवासी थाना मुंडकटी, पलवल हरियाणा है.
पुलिस टीम ने पकड़े गए शातिर अपराधी हेमंत के बारे में बताया है कि उसके खिलाफ थाना छत्ता, थाना एत्मादपुर, थाना अछनेरा में संगीन धाराओं में 6 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, लाडला उर्फ हंसराज के खिलाफ थाना अछनेरा में तीन मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही दोनों अपराधी गैंगस्टर में भी वांछित है, जिन पर 15-15 हजार का इनाम भी है. अभियुक्तों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र पांडेय, एसओजी प्रभारी राजकुमार गिरि, एसआई योगेश कुमार, हैड कांस्टेबल हरवीर सिंह, रवेंद्र कुमार, एसओजी टीम से कांस्टेबल प्रमोद कुमार, अजय चौधरी, बबलू शर्मा, मनु गौतम, हिमांशु पंवार, विनीत राणा, गौरव राणा रहे.
यह भी पढ़ें: अमेठी में पति-पत्नी के झगड़े को सुलाझाने पहुंचे पड़ोसी युवक की पीट-पीटकर हत्या