आगराः जिले की थाना सिकंदरा पुलिस ने मंगलवार को दो शातिर वाहन चोरों को गुरुद्वारे के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को तीन मोटरसाइकिल और कुछ नकदी मिली है. आरोपियों ने कुछ दिन पहले कमला नगर में महिला से चेन लूटा था. जिले में बढ़ रही लूट और चोरी की वारदातों को देखते हुए आगरा के एसएसपी बबलू कुमार ने पुलिस को जगह-जगह बैरियर लगाकर चेकिंग करने के निर्देश दिए थे. इसी कड़ी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.
मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी सिकंदरा ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि दो मोटरसाइकिल चोर एक चोरी की मोटरसाइकिल पर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में बाई पुर चौराहा ट्रांसफार्मर के पास खड़े हुए हैं. इसके बाद पुलिस पहुंची तो दोनों चोर बाई पुर तिराहे पर स्थित मस्जिद की आड़ में खड़े होकर किसी वारदात की फिराक में थे. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
दो वाहन चोर गिरफ्तार, तीन बाइक बरामद - crime in agra
यूपी के आगरा में पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर तीन मोटरसाइकिल और नकदी बरामद किया है.
आगरा में दो वाहन चोर गिरफ्तार.
बाइक दोस्त के घर में छिपाया था
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर तीन चोरी की मोटरसाइकिल एवं ₹2000 टीम द्वारा बरामद किए गए हैं. पूछताछ में अभियुक्त ने गई कमला नगर की चेन लूट की वारदात और बाइक चोरी की वारदातों को कबूला है. साथ ही बताया के लूट में मिलने वाले सामान को बेच कर उस पैसे को वे लोग आपस में बांट लेते थे. चोरी की मोटरसाइकिल अपने एक साथी के घर में छिपा देते थे.