आगरा: शहर में 90 घंटे से सर्राफ व्यापारी और ऑनलाइन ट्रेडिंग का व्यापारी लापता हैं. सर्राफा ने पत्नी के मोबाइल पर मैसेज किया कि वह हमेशा के लिए जा रहा है. बच्चों का ध्यान रखना. वहीं शाहगंज के गजानन नगर से ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम करने वाला व्यापारी घर से काम से जाने की कहकर निकला था. वह अभी तक घर नहीं लौटा है. इस मामले में परिजनों को अनहोनी की आशंका है. सर्राफा व्यवसायी और व्यापारी के परिजनों ने उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई है.
- दयालबाग के अपर्णा रिवर व्यू अपार्टमेंट में 40 वर्षीय सौरभ गुप्ता सर्राफा व्यवसाई हैं.
- उनकी काेतवाली के किनारी बाजार में फर्म है, जहां चांदी की पायल बनती हैं.
- एक सितंबर की सुबह नौ बजे वह घर से फर्म के लिए निकले थे.
- इसके बाद वो फर्म पर नहीं पहुंचे.
सौरभ के लापता होने के बाद पत्नी राखी गुप्ता के मोबाइल पर एक मैसेज आया. मैसेज में लिखा था कि मैं किसी काबिल नहीं हूं. अपना और तनय का ख्याल रखना. मेरे भाई और परिवार ने बहुत सपोर्ट किया. मैंने सब कुछ बर्बाद कर दिया. इसलिए हमेशा के लिए जा रहा हूं. सौरभ का मैसेज पढ़ने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया. अब उसका मोबाइल बंद है. व्यापारी के भाई मयंक गुप्ता निवासी न्यू आदर्श नगर, बल्केश्वर ने न्यू आगरा थाने में सर्राफा व्यवसायी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.