आगरा: जनपद में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (Dr. Bhimrao Ambedkar University agra) की नई बिल्डिंग संस्कृति भवन (Sanskriti Bhawan, Agra University) में शनिवार को दूसरी बार लिफ्ट खराब हुई. इस वजह से 2 छात्र लिफ्ट में घंटों फंसे रहे. काफी देर की मशक्कत के बाद लिफ्ट को ठीक कर छात्रों को बाहर निकाला गया.
बता दें कि इससे पहले अप्रैल के महीने में भी यह लिफ्ट खराब हुई थी और 3 छात्र-छात्राएं इसमें डेढ़ घंटे तक फंसे रहे थे. इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट (Institute of Tourism and Hotel Management, ITHM) की कक्षाएं संस्कृति भवन में होती हैं. यह बिल्डिंग 44 करोड़ की लागत से बनी है. इस बिल्डिंग के नक्शे को आगरा विकास प्राधिकरण से पास नहीं कराया गया है.