उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: टोलकर्मियों से मारपीट मामले में सांसद के दो सुरक्षाकर्मी गिरफ्तार - ramshankar katheria

यूपी के आगरा में इनर टोल प्लाजा पर सांसद रामशंकर कठेरिया के सुरक्षाकर्मियों और टोल कर्मियों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए दो सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

रामशंकर कठेरिया के दो सुरक्षाकर्मी गिरफ्तार.

By

Published : Jul 10, 2019, 2:08 PM IST

आगरा:रहनकला के टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों से मारपीट के मामले में एत्मादपुर पुलिस ने इटावा के सांसद रामशंकर कठेरिया के दो सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों सुरक्षाकर्मियों को पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की है. साथ ही मामले की जांच चल रही है. टोल प्लाजा के शिफ्ट इंचार्ज ने रामशंकर कठेरिया को भी उस मामले में नामजद किया था.

रामशंकर कठेरिया के दो सुरक्षाकर्मी गिरफ्तार.

क्या है पूरा मामला

  • सात जुलाई की सुबह इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया अपने काफिले के साथ दिल्ली से इटावा जा रहे थे.
  • सांसद कठेरिया के काफिले में पांच छोटी कारें और एक बस थी.
  • आगरा इनर रिंग रोड टोल प्लाजा पर सभी गाड़ियों को एक साथ निकालने को लेकर टोल कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद हो गया.
  • इसके बाद सांसद के सुरक्षाकर्मियों और साथियों ने टोल प्लाजा के शिफ्ट इंचार्ज अनुपम सिंह से मारपीट की थी.
  • इसके बाद शिफ्ट इंचार्ज अनुपम सिंह ने सांसद रामशंकर कठेरिया और अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था.
  • सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सांसद के सुरक्षाकर्मी फायरिंग करते हुए नजर आ रहे थे.
  • पुलिस ने इन सुरक्षाकर्मियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details