आगराः एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जिला एवं सत्र न्यायालय (दीवानी) परिसर में पुलिस अभिरक्षा से फरार गैंगस्टर के मामले में मुख्य आरक्षी अनुज प्रताप सिंह और आरक्षी अनुराग राणा को निलंबित कर दिया. एसएसपी ने गुरुवार रात दोनों के निलंबन का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही पुलिस अभिरक्षा से भागे गैंगस्टर विनय पर आईजी नचिकेता झा 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया. आरोपी फरार गैंगस्टर विनय और उसके साथियों की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं. पुलिस ने गैंगस्टर के साथी सोनू को जेल भेज दिया.
बता दें कि, पुलिस अभिरक्षा से फरार गैंगस्टर विनय और उसके साथी बेसुराग हैं. हेड कांस्टेबल अनुज प्रताप सिंह ने खुद गैंगस्टर के साथी सोनू से सिर में ईंट से हमला कराया था. सोनू ने गैंगस्टर की मोबाइल से बात कराई थी. इस मामले में दीवानी चौकी प्रभारी अंकुश धामा ने न्यू आगरा थाना में गैंगस्टर विनय के भागने का मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें गैंगस्टर विनय, उसके साथी सोनू, छोटू पिन्टा, राहुल, हेड कांस्टेबल अनुज प्रताप सिंह, मुंशी अनुराग राणा और रवि को आरोपी बनाया गया है.
दोनों पुलिसकर्मी किए गए निलंबित, जांच जारी
बता दें कि, पुलिस की पूछताछ में हेड कांस्टेबल अनुज प्रताप और संदिग्ध सोनू ने खुलासा किया था कि हेड कांस्टेबल अनुज प्रताप सिंह के कहने पर सोनू ने उसके सिर में ईंट से हमला किया था. इसलिए पुलिस ने हेड कांस्टेबल अनुज प्रताप सिंह और आरक्षी अनुराग राणा के खिलाफ मुकदमा लिखा था. गुरुवार रात करीब साढे़ नौ बजे एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मुख्य आराक्षी अनुज प्रताप सिंह और आरक्षी अनुराग राणा को निलंबित कर दिया. इसके साथ ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने अभिरक्षा से भागे गैंगस्टर विनय पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है.