उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा : कोरोना संक्रमित बच्ची और युवक की मौत, मृतकों की संख्या हुई 33

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दो लोगों की मौत हो गई. जांच के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट में दोनों कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 857 हो गई है.

covid-19 agra news
आगरा में बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण

By

Published : May 25, 2020, 10:59 AM IST

Updated : May 25, 2020, 1:28 PM IST

आगरा: जिले में एक साल की बच्ची और 19 साल के युवक की मौत के बाद दोनों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिले में अब तक 33 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है.

सेवला जाट की एक वर्षीय बच्ची को उल्टी-दस्त होने पर परिजन निजी क्लीनिक ले गए. जहां से एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. वहां बच्ची की मौत हो गई. एसएन मेडिकल कॉलेज में बच्ची की जांच कराई गई. बच्ची की मौत के बाद आई रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रमित पाई गई.

ताजगंज निवासी 19 वर्षीय युवक को भी बीते दिनों गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. मौत के बाद युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 33 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. जिले में रविवार को छह नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 857 पहुंच गई है.

Last Updated : May 25, 2020, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details