आगरा: सर्दी के सितम और कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. एक छात्र और महिला की ठंड ने जान ले ली. जिला प्रशासन और नगर निगम सर्दी से बचाव के प्रयास नाकाफी नजर आ रहे हैं. सड़कों पर सोमवार सुबह दस बजे तक कोहरे के चलते कर्फ्यू जैसे हालात दिखाई दिए. दृश्यता कम होने से वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं.
शनिवार से जिले में कोहरा और सर्दी का सितम बढ़ गया है. रविवार को जहां अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेंटीग्रेड कम रहा. रविवार को आगरा में अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज हुआ. रविवार को ही जिले की अछनेरा थाना क्षेत्र के गांव सकतपुर में कक्षा 7 के छात्र विकास सोलंकी की सर्दी के चलते मौत हो गई.
10:30 बजे तक सड़कों पर कोहरे की वजह से लोगों की संख्या काफी कम थी. विकास को रविवार सुबह उसके माता-पिता ने जगाया था. मगर ठंड की वजह से उसकी तबीयत खराब होती चली गई. परिजन उसे आनन-फानन में हॉस्पिटल लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों का कहना था कि ठंड की वजह से विकास की मौत हुई है. वहीं आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात महिला यात्री का शव मिला.
जीआरपी का कहना है कि 40 वर्षीय महिला का शव मिला है. महिला यात्री की सर्दी लगने से मौत होने की आशंका है. महिला के पास से एक एक्सरे बरामद हुआ है. जिस पर नंदनी नाम लिखा है. और पता झुमरी तलैया झारखंड है. रविवार की तरह सोमवार को भी आगरा कोहरे रहा. सोमवार सुबह 10:30 बजे तक सड़कों पर कोहरे की वजह से लोगों की संख्या काफी कम थी.