उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में क्रिकेट के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, Video Viral - आगरा की न्यूज हिंदी में

आगरा में क्रिकेट के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई. इसमें एक युवक लहुलूहान हो गया. इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं, ग्रामीण इसे छेड़खानी के विवाद में हुई मारपीट बता रहे हैं.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Apr 28, 2023, 3:17 PM IST

आगरा: जनपद की कोतवाली खेरागढ़ क्षेत्र का बीते दो दिन पूर्व का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें गंभीर रूप से जख्मी युवक ग्रामीणों के बीच जमीन पर लहूलुहान पड़ा है. ग्रामीण युवक द्वारा लड़की से छेड़खानी करने की बात कह रहे हैं. वहीं, पुलिस इस मामले में क्रिकेट को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में संघर्ष होने की बात कह रही है. पुलिस ने इस मामले में एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज एक की गिरफ्तारी करने की बात कही है. पुलिस छेड़खानी के आरोप को नकार रही है.

मारपीट का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो.

मामला कोतवाली खेरागढ़ के गांव से जुड़ा हुआ है. यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जो दो दिन पूर्व का बताया जा रहा है. वीडियो में विजय (37) सड़क किनारे लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ अचेत दिखाई दे रहा है. उसके आसपास ग्रामीणों की भीड़ जमा है. ग्रामीण युवक पर छेड़खानी का आरोप लगा रहे हैं.

इस बारे में थाना खेरागढ़ के प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया है कि दो दिन पूर्व गांव में दो पक्षों में क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हो गया था. इसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की पिटाई कर दी. वहीं, दूसरे पक्ष ने मौका पाकर दूसरे पक्ष के लोगों की पिटाई कर दी. इस झगड़े में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मामले की जानकारी पर पुलिस पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी खेरागढ़ भेजा. वहां से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया गया है. विवाद में एक पक्ष से विजय पुत्र हरी सिंह और दूसरे पक्ष से पूरन गंभीर रूप से घायल हो गया है. मामले में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने में जुटी है. पुलिस को दूसरे पक्ष से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें: अतीक का पाकिस्तान कनेक्शन, अशरफ करता था आतंकी ट्रेनिंग के लिए युवाओं का माइंडवॉश !

ABOUT THE AUTHOR

...view details