उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: बच्चों के विवाद में दो पक्ष भिड़े, जमकर हुई मारपीट

आगरा में बच्चों के विवाद में चाचा-भतीजे में गाली गलौज के साथ जमकर मारपीट हुई. जिससे आक्रोशित भतीजे ने एक दर्जन से अधिक लोगों के साथ मिलकर चाचा के घर पर धावा बोल दिया. चाचा सहित परिवार ने जैसे-तैसे छुपकर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया..

मारपीट और तोड़फोड़ के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान.
मारपीट और तोड़फोड़ के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान.

By

Published : Oct 9, 2020, 8:54 AM IST

आगरा:ताजनगरी में बीते दिन थाना बसई अरेला क्षेत्र स्थित गांव मानिकपुरा में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में गाली-गलौज के साथ झगड़ा हो गया. इस दौरान चाचा-भतीजे में जमकर मारपीट हुई. झगड़े में भतीजे ने अपने जीजा को फोन कर बुला लिया. जहां जीजा के साथ आए दर्जनभर से अधिक लोगों ने चाचा के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. चाचा ने पत्नी और बच्चों संग पड़ोसी के घर में छुपकर जान बचाई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौजूदा कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी.

थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव मानिकपुरा में बच्चों के विवाद में संजय (चाचा) और विकास (भतीजा) में गाली-गलौज के साथ जमकर मारपीट हो गई. जिसमें ग्रामीणों द्वारा मामला शांत करा दिया गया. लेकिन आक्रोशित भतीजा विकास ने अपने जीजा दिलीप निवासी अंबाह मुरैना मध्य प्रदेश को फोन पर झगड़े की सूचना दी. जिसके बाद उसका जिजा कुछ लोगों के साथ तत्काल पहुंच आया. चाचा संजय का आरोप है कि दो गाड़ियों में भरकर एक दर्जन से अधिक लोग आए और गाली-गलौज करते हुए घर में घुस गए. मारपीट करने लगे जिस पर पीड़ित ने अपनी पत्नी बच्चों औऱ संग पड़ोसियों के घर में छिपकर जान बचाई.

चाचा के घर में घुसे दर्जनभर से अधिक लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की और उत्पात मचाया. पीड़ित संजय ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि कुछ मौके से भागने में सफल रहे. पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. घटना को लेकर पुलिस देर रात तक जांच में जुटी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details