आगरा: ताज नगरी में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. मंगलवार देर शाम आई रिपोर्ट में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीकॉन के 2 मरीज मिले हैं. ताजनगरी में वेरिएंट ओमीकॉन के दो संक्रमित मिलने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमितों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने की प्रक्रिया और तेज कर दी गई है.
बता दें कि, आगरा में मंगलवार को 23 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिनमें आगरा महापौर नवीन जैन, भाजपा विधायक और एक ही परिवार के पांच सदस्य शामिल हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 115 पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 4104 सैंपल की जांच की गई है.
अधिकतर संक्रमितों के लक्षण ही नहीं
आगरा सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि, जिले में अब 113 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं. जिनमें आधे से ज्यादा संक्रमितों के कोई लक्षण ही नहीं है. इनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली गई है. जिसमें यह सामने आया है कि, ये संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं तो कुछ हाल में ही कहीं न कहीं की यात्रा करके लौटे हैं. जिले में अभी दो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. अन्य होम आईसोलेशन में हैं.