उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: बुजुर्ग की मौत के दो दिन बाद आई कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट, कुल संक्रमित केस 373 - कोरोना वायरस

ताजनगरी में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. रविवार देर रात जिला प्रशासन ने दो नए कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि की है, जिसमें एक की मौत पहले ही हो गई थी.

agra news
दो नए कोरोना सक्रमित मामलों की पुष्टी

By

Published : Apr 27, 2020, 7:50 AM IST

आगरा:जिले में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. रविवार देर रात जिले में दो कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट आई है. जिसमें एक बुजुर्ग भी शामिल है. उस बुजुर्ग की दो दिन पहले ही मौत हो गई थी. जिले में कोविड-19 से अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं संक्रमितों की संख्या 373 के पार पहुंच गई है.

दो नए कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि.
रविवार रात सवा दस बजे आगरा जिला प्रशासन की ओर से दो नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की गई है. जिसमें मोती कटरा निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल हैं. जिनकी दो दिन पहले ही मौत हो गई थी. बुजुर्ग की कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आने से परिवार में हड़कंप मच गया है. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि एसएन मेडिकल कॉलेज में रविवार रात रिपोर्ट आने के बाद से अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 373 हो गई है. जिले में अब तक 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. आगरा में मौत के आंकड़े
  • 8 अप्रैल को कोरोना संक्रमित 76 वर्षीय कमला नगर की महिला की एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हुई थी.
  • 12 अप्रैल को शिकोहाबाद निवासी 55 वर्षीय महिला की पारस हॉस्पिटल में मौत हुई थी. वह फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित थी.
  • 13 अप्रैल को फर्रुखाबाद निवासी 48 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की पारस हॉस्पिटल में मौत हुई थी.
  • 14 अप्रैल को एसएन मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती शास्त्रीपुरम, सिकंदरा निवासी मनीष राठौर की मौत हो गई थी. मौत के बाद कोरोना की रिपोर्ट आई थी.
  • 18 अप्रैल को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती दिल्ली निवासी 65 वर्षीय जमाती की मौत हुई थी.
  • 24 अप्रैल को सर्राफा कारोबारी की कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई, जबकि 21 अप्रैल को सर्राफा कारोबारी की मौत हो गई थी.
  • 24 अप्रैल को ताजगंज के 35 वर्षीय युवक की कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई, 21 अप्रैल को उसकी मौत हो गई थी.
  • 25 अप्रैल को ताजगंज की कोरोना संक्रमित 55 वर्षीय महिला की मौत हुई.
  • 26 अप्रैल को मोती कटरा निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, दो दिन पहले मौत हो गई थी.

आगरा के आंकड़े

  • 373 कोरोना संक्रमित मिले अभी तक.
  • 104 कोरोना संक्रमित जमाती.
  • 92 कोरोना संक्रमित हुए पारस हॉस्पिटल के.
  • 43 कोरोना संक्रमित फतेहपुर सीकरी के.
  • 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details