आगरा: जिले की जीआरपी ने गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जीआरपी ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए एक युवक और एक महिला के पास से 20 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ है.
जीआरपी अधिकारी अनुराग दर्शन के अनुसार बुधवार सुबह आगरा कैंट जीआरपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मुखबिर की सूचना पर राजधानी एक्सप्रेस से तस्करी का गांजा लेकर आई महिला को सेंट्रो कार में माल भरकर जाते समय पकड़ा गया. कार से 20 किलो गांजा बरामद हुआ है. अलीगढ़ की रहने वाली सुमन के साथ तस्करी में शामिल हाथरस के सासनी का रहने वाला प्रवीण अपनी सेंट्रो कार पर ऑल इंडिया धनगर महासभा के अध्यक्ष शीशे पर लिखाया हुआ था.