उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: फ्लाइट से होती है गांजा तस्करी, लग्जरी गाड़ियों का तस्कर करते हैं इस्तेमाल

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में जीआरपी ने ट्रेन के जरिए गांजा तस्करी करने वाली एक महिला और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से 20 किलो गांजा बरामद हुआ है.

etv bharat
गांजा तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Feb 26, 2020, 7:02 PM IST

आगरा: जिले की जीआरपी ने गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जीआरपी ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए एक युवक और एक महिला के पास से 20 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ है.

जानकारी देते एएसपी.

जीआरपी अधिकारी अनुराग दर्शन के अनुसार बुधवार सुबह आगरा कैंट जीआरपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मुखबिर की सूचना पर राजधानी एक्सप्रेस से तस्करी का गांजा लेकर आई महिला को सेंट्रो कार में माल भरकर जाते समय पकड़ा गया. कार से 20 किलो गांजा बरामद हुआ है. अलीगढ़ की रहने वाली सुमन के साथ तस्करी में शामिल हाथरस के सासनी का रहने वाला प्रवीण अपनी सेंट्रो कार पर ऑल इंडिया धनगर महासभा के अध्यक्ष शीशे पर लिखाया हुआ था.

पुलिस को युवक से मिली महत्वपूर्ण जानकारी
पकड़ी गई महिला के पास से विशाखापट्टनम जाने के ट्रेन और प्लेन के टिकट मिले हैं. जब आरोपी प्रवीण को जीआरपी ने मीडिया के सामने पेश किया तो उस दौरान ही युवक ने खुद को निर्दोष बताकर फंसाये जाने की बात कहनी शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें-कहीं हमेशा के लिए खो न जाएं देवबंद के पेंदी प्रजाति के बेर

इस तरह लग्जरी गाड़ियों में हम जल्दी चेकिंग भी नहीं कर पाते हैं, क्योंकि लोगों को काफी परेशानी होती है. इसी का फायदा उठा कर यह तस्कर इन ट्रेनों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
-अनुराग दर्शन, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details