आगरा : जिले के मलपुरा थाना क्षेत्र में एक टेंपो और पिकअप आपस में टकरा गए. दुर्घटना में एक महिला रूपम पत्नी राजेश और टेंपो चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे में घायल लोगों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दरअसल, आगरा-जयपुर हाईवे पर महुअर पुल के पास शानिवार शाम को डग्गेमार वाहन आपस में भिड़ गए. हादसे में टेंपो चालक और टेंपो में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में घायल लोगों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
फतेहपुर सीकरी से एक टेंपो सवारियां भरकर आगरा जा रहा था. टेंपो में करीब आठ लोग सवार थे. वहीं, आगरा की ओर से तेज रफ्तार में एक पिकअप आ रही थी. उसके आगे भी एक टेंपो चल रहा था. तीनों वाहनों में सवारियां बैठी हुईं थी. तभी मलपुरा थाना क्षेत्र के महुअर पुल के पास पिकअप ने अपने आगे चल रहे और सीकरी की तरफ से आ रहे दोनों टेंपो में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के आगे चल रहा टेंपो 20 फुट गहरी खाई में जा गिरा.