उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री डॉ जीएस धर्मेश के थाने पर धरना देने पर दो इंस्पेक्टर पर गिरी गाज, लाइन हाजिर

आगरा में पूर्व मंत्री डॉ जीएस धर्मेश के धरने के कारण दो इंस्पेक्टरों को लाइन हाजिर किया गया है. पूर्व मंत्री का कहना था कि एक साल से थाने में जनता की सुनवाई नहीं हो रही है. शिकायत के बाद भी संघ पदाधिकारी की पत्नी से अभद्रता के मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई.

आगरा में पूर्व मंत्री डॉ जीएस धर्मेश के धरना
आगरा में पूर्व मंत्री डॉ जीएस धर्मेश के धरना

By

Published : Nov 4, 2022, 10:38 PM IST

आगरा:पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक के सदर थाना पर धरना प्रदर्शन करने के मामले में आखिरकार थाना प्रभारी निरीक्षक पर गाज गिर गई. एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने शुक्रवार देर शाम सदर थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार दहिया और ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान को लाइन हाजिर कर दिया है.

पूर्व मंत्री और छावनी के विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने इसकी शिकायत की थी. एसएसपी को ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक और सदर थाना प्रभारी की लगातार शिकायतें मिल रही थी. एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. इधर, पूर्व मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने सीएम योगी से शिकायत करने की बात कही थी.

आगरा एसएसपी का चार्ज संभालते ही प्रभाकर चौधरी ने बेहतर पुलिसिंग की बात कही थी. इस पर उन्होंने जिले में खनन माफिया से संपर्क रखने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर कराई और उन्हें हटाया भी. इसके साथ ही थाना स्तर पर खूब बदलाव किए. गुरुवार रात एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने एसओ निबोहरा मनोज कुमार शर्मा और दारोगा चंद्रभान सिंह को निलंबित किया था. दोनों पर आरोपित से बात करने और महिला से अनर्गल वार्तालाप करने का आरोप था. इसके साथ ही चौकी इंचार्ज के स्थानांतरण किए.


थाना प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ धरना:बीते एक नवंबर -2022 को पूर्व मंत्री और छावनी से भाजपा विधायक डॉ. जीएस धर्मेश सदर थाना में धरना दिया था. करीब तीन घंटे थाना पर हाईवोल्टेज हंगामा हुआ था. जिसमें अपनी ही सरकार में पूर्व मंत्री ने पुलिस पर जनता की सुनवाई नहीं होने और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि एक साल से थाने में जनता की सुनवाई नहीं हो रही है. शिकायत के बाद भी संघ पधाधिकारी की पत्नी से अभद्रता के मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की.


यूं गिरी थाना प्रभारी निरीक्षकों पर गाज:पुलिस सूत्रों की मानें तो पूर्व में थाना ताजगंज क्षेत्र के कोलक्खा से एक वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हुआ था. ताजगंज क्षेत्र में घर के अंदर से दिनदहाड़े एक लड़की को अगवा किया गया था. इसमें थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने लीपापोती की थी, अन्य शिकायतें भी थीं. ऐसे ही सदर थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार दहिया के खिलाफ़ पूर्व मंत्री और छावनी भाजपा विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने थाना पर हंगामा किया था.

यह भी पढे़ं:थाने पर 3 घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस पर गंभीर आरोप लगाकर धरने पर बैठे बीजेपी विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details