उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: आपसी विवाद में एक भाई ने दूसरे पर चलाई गोली, दो घायल - दो भाइयों में विवाद

आगरा के थाना मंटोला क्षेत्र में बिजली की फिटिंग को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई को गोली मार दी. फायरिंग के बाप-बेटे घायल हो गए. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी.

By

Published : Aug 2, 2019, 9:28 AM IST

आगरा:जिले के थाना मंटोला क्षेत्र में गुरुवार को उस वक्त दहशत फैल गई जब घर पर बिजली की फिटिंग को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की भाई ने दूसरे भाई के गोली मार दी. गोली लगने से दो लोग घायल हो गये. घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर एसपी समेत तमाम पुलिस फोर्स पहुंच गया.

मामले की जानकारी देते उदयराज सिंह सीओ.
क्या है मामला-
  • मामला जिले के मंटोला थाना क्षेत्र के मोहल्ला घटिया मामू भांजा इलाके का है.
  • जमीलउद्दीन अपने घर की दीवार पर बिजली की लाइन की फिटिंग करा रहा था.
  • तभी जमीलउद्दीन के भाई नज़ीर ने विरोध किया और दोनों में कहासुनी हो गई.
  • बात बढ़ने पर नजीर के बुलाने पर समर्थन में उतरे लोगों ने जमील पर हमला बोल दिया.
  • जमील का आरोप है कि नज़ीर पक्ष के लोगों ने गोली चला दी.
  • घटना में जमील और उसके बेटे को गोली लगी है.

ये जिले के मंटोला थाना क्षेत्र के मोहल्ला की घटना है. यहां जमीलउद्दीन और जमीर दो पक्ष हैं. ये दोनों भाई हैं. कुछ दिनों पहले दोनों भाईयों के बीच आपसी बटबारे को लेकर विवाद हो गया था. उसी विवाद में जमीलउद्दीन द्वारा दीवार पर कुछ कार्य कराया जा रहा था जिसके दूसरे पक्ष ने विरोध किया. इसी विवाद में बात आगे बढ़ गया. संज्ञान में आया है कि नज़ीर पक्ष द्वारा गोली चला दी गई जिससे जमीलउद्दीन पक्ष के दो लोग घायल हो गये. दोनों इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
- उदयराज सिंह, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details